एयर इंडिया
Air India Penalty: डीजीसीए का टाटा ग्रुप की एयरलाइन्स कंपनी ने एयर इंडिया को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, एयर इंडिया पर उड़ानों में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करना इतना भारी पड़ गया है कि अब उसकी चुकाई भारी भरकम जुर्माना भरने से पूरी करनी होगी. डीजीसीए ने एयर इंडिया पर उड़ानों में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन मामले में 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एयर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार आ रहे सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के मामलों पर डीजीसीए ने एयरलाइन पर ये कड़ा कदम उठा गया है.
डीजीसीए ने लगाया बड़ा जुर्माना
एयर इंडिया द्वारा लंबी दूरी के महत्वपूर्ण रूट्स पर उड़ाई जा रही फ्लाइट्स में सुरक्षा उल्लंघन के आरोपों पर डीजीसीए ने कार्रवाई यानी एनफोर्समेंट एक्शन भी शुरू किया है. डीजीसीए ने फिलहाल एयरलाइन पर लगी पेनल्टी की डिटेल्स और उस खास घटना का खुलासा नहीं किया है जिसके लिए जुर्माना लगाया गया है. हालांकि एयर इंडिया की फ्लाइट्स में हाल में कई घटनाएं सामने आई हैं और इसी के चलते सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस पर 1.10 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है.
DGCA has initiated enforcement action and imposed a penalty of Rs 1.10 crore on Air India over allegations of safety violations of flights operated by Air India on certain long-range terrain critical routes: DGCA pic.twitter.com/f9oOQfx8Fo
— ANI (@ANI) January 24, 2024
पिछले हफ्ते भी एयर इंडिया पर लग चुका है जुर्माना
एयर इंडिया पर पिछले कुछ महीनों में जुर्माने के कई मामले सामने आए है और इनमें वेजिटेरियन यात्री को नॉन-वेज खाना परोसने से लेकर हवाई जहाज की छत से पानी टपकने जैसे शिकायतें भी शामिल हैं. एयरप्लेन की छत से पानी टपकने का मामला तो एयर इंडिया बोइंग बी 787 ड्रीमलाइन का है जिसका वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.
ये भी पढ़ें:3 हजार रुपये सस्ता हो गया Motorola का ये धांसू फोन, 12 GB RAM और Camera में जबरदस्त फीचर्स
हाल में इंडिगो पर भी लगा है जुर्माना
हाल ही में, इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था क्योंकि उसकी एक फ्लाइट के पैसेंजर सड़क पर आकर खाना खाने लगे थे. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कहा था कि यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.