Bharat Express

नीतीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के CM, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने दिलाई शपथ, राजभवन में लगे मोदी-मोदी के नारे

Nitish Kumar CM Bihar: आज सुबह सीएम नीतीश कुमार ने पहले राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. उसके बाद आज शाम को भाजपा विधायक समर्थन पत्र लेकर CM आवास पहुंचे. जहां नीतीश कुमार ने 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा. फिर सीएम बन गए…रिकॉर्ड 9वीं बार…

Nitish kumar JDU Govt Bihar

नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Bihar Govt Nitish kumar: बिहार में बडा सियासी खेला हो गया. जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी राजद और कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन का साथ छोडकर भाजपा का समर्थन ले लिया. इसी के साथ नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज सुबह ही उन्‍होंने जदयू-राजद गठबंधन सरकार समाप्‍त कर इस्‍तीफा दिया था, और आज शाम को अब फिर से शपथ ले ली है- नई सरकार के रूप में…

नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार आज इस्‍तीफे के बाद भाजपा और जदयू के कुल 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. उनके भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. 28 जनवरी की सुबह दिए गए इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार ने शाम को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Nitish kumar JDU Bihar

सीएम समेत 9 नेताओं ने ली शपथ

नीतीश के साथ बिहार की नई सरकार के लिए कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं. हम के एक एमएलए और निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है.

बिहार बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष बने उपमुख्यमंत्री

बिहार भाजपा के अध्यक्ष रहे सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद शपथ ली. इससे पहले राजभवन में सम्राट चौधरी, विजय चौधरी और बिजेंद्र यादव एक साथ बैठे नजर आए. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में संपन्‍न हुआ.

BJP Samrat Choudhary

  • शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सम्राट चौधरी

  • बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के मंत्री पद की शपथ ली.

  • भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार ने शपथ ली

भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वे गया से आठ बार के विधायक हैं.

बिहार की नई सरकार की तस्‍वीर

मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार

उपमुख्यमंत्री
1. सम्राट चौधरी (भाजपा) 2. विजय सिन्हा (भाजपा)

मंत्री
3. डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा)
4, विजेंद्र प्रसाद (जदयू)
5. श्रवण कुमार (जदयू)
6. विजय कुमार चौधरी (जदयू)
7. संतोष कुमार सुमन (हम)
8. सुमित सिंह (निर्दलीय)

यह भी पढिए- ‘जो अपने गठबंधन के दलों संग न्याय नहीं कर पाए.. ये बिखराव तो होना ही था’, नीतीश-लालू में तल्‍खी; राहुल गांधी पर मोदी सरकार के मंत्री ने ली चुटकी, जानें क्‍या कुछ बोले



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read