डेडियापाड़ा के विधायक चैत्र वसावा अरविंद केजरीवाल के साथ (File Photo)
Gujarat News: गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा को आखिरकार जमानत मिल गई है। विधायक चैतर वसावा 48 दिन कैद में बिताने के बाद आज जेल से बाहर आए। बताया जा रहा है कि उनकी जमानत पहले ही मंजूर हो गई थी, लेकिन उनकी पत्नी समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी राजपीपला के जिला एवं सत्र न्यायालय में लंबित है, इसलिए उन्होंने जेल में ही रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन अब गुरुवार को वह अपनी पत्नी और सहकर्मियों के बिना जेल से बाहर आ गए हैं।
चैतर वसावा जब जेल से बाहर आए तो उनकी पहली पत्नी वर्षा वसावा अपने बच्चों के साथ पहुंचीं। आम आदमी पार्टी के नेता ईशुदान गढ़वी भी उनका स्वागत करने पहुंचे। डेडियापाड़ा वनकर्मियों को धमकाने और 60 हजार रुपये रंगदारी मांगने के जुर्म में विधायक समेत 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी जुर्म में बाद में सबको गिरफ्तार भी किया गया, इस मामले में चैतर वसावा को 22 जनवरी को जमानत दे दी गई थी, जबकि चैतर वसावा की दूसरी पत्नी शकुतानला समेत 3 आरोपियों की जमानत अर्जी राजपीपला सेशन कोर्ट में दाखिल की गई, जिस पर आज सुनवाई होगी।
गुजरात विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हुई है, इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जामजोधपुर विधायक हेमंतभाई खावा और बोटाद विधायक उमेशभाई मकवाना विधानसभा पहुंचे और उन्होंने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के सामने गुजरात के लोगों की 57 मांगें रखीं और हमें उम्मीद है कि इस बजट में गुजरात के लोगों की मांगें पूरी की जाएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा कल से विधानसभा के बजट सत्र में हाजिरी देंगे।
📰 Gujarat में CM @ArvindKejriwal का बड़ा ऐलान! 📰@Chaitar_Vasava होंगे भरूच लोक सभा से AAP के Candidate#ReleaseChaitarVasava pic.twitter.com/hJyx8aD0Ho
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.