Premier Roadlines IPO
IPO Update: अगर आप आईपीओ (IPO) में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आज का दिन आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि आईपीओ के कुल तीन कंपनियां खुल गए हैं. वहीं एक एसएमई (SME)कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है. इसके साथ ही पहले से ही खुले सुरेंद्र पार्क होटल्स (Surendra Park Hotels) के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी मौका है. अगर आप भी आईपीओ (IPO) में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके काम आ सके.
Gabriel Pet Straps के शेयरों की हुई लिस्टिंग
अगर आप IPO के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो Gabriel Pet Straps के शेयरों की आज लिस्टिंग शुरू हो गई है. ये शेयर बीएसई पर 13% प्रीमियम के साथ 115 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 101 रुपये प्रति शेयर तय किया था. यह एक SME आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग BSE SME के तुलना पर की गई है.
राशि पेरिफेरल्स
आज यानी बुधवार को इंफॉर्मेशन और राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) का आईपीओ खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई जा रही है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 295 से 311 रुपये के बीच तय किया गया है. इसमें निवेशक 9 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
बता दें कि बेंगलुरु के जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ भी आज खुल चुका है. इस आईपीओ के जरिए बैंक 570 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रहा है. अगर आप निवेश करना चाहते है तो आप 9 फरवरी तक कर सकते हैं. इस आईपीओ में कंपनी ने 462 करोड़ रुपये के फ्रेश और 108 करोड़ रुपये के शेयर जुटाने वाली है. कंपनी ने निवेशकों से 167 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होगी. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये के बीच तय किया है.
इन दो कंपनियों में निवेश का आखिरी मौका
वहीं ‘द पार्क ब्रांड’ की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र होटल्स के 920 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी मौका है. कंपनी ने 5 फरवरी को खुले इस आईपीओ में प्राइस बैंड 147 रुपये से लेकर 155 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. शेयरों की लिस्टिंग 12 फरवरी को होगी. SME के आईपीओ में भी निवेश करने का आज ही आखिरी मौका है. इस SME आईपीओ का साइज 26.66 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस बैंड 68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.