रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
BJP National Convention Delhi: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. इस अधिवेशन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा— “भाइयों बहनों..भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में गरीबी का स्तर कम किया है.”
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राजनाथ सिंह ने भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान कहा, “कांग्रेस यानी UPA सरकार के दौरान LED बल्ब 400 रुपए में मिलता था..जो अब 40-50 रुपए में मिल जाता है. हमारी सरकार के कार्यकाल में LED बल्ब लगभग 10 गुना सस्ता हुए हैं. नई तकनीक आई है, वो भी कम कीमतों में.”
#WATCH दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "UPA सरकार के दौरान LED बल्ब 400 रुपए में मिलता था जो अब 40-50 रुपए में मिलता है। LED बल्ब लगभग 10 गुना सस्ता हुए हैं…पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा… pic.twitter.com/9mCdyd0UA0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
हमें 100 दिनों का जनसंपर्क अभियान चलाना है- PM मोदी
दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भाजपा की बड़ी बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस दौरान वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ‘अबकी बार 400 पार’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है..’ जैसे नारे लगाए. पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा- “हर बूथ पर पार्टी को 370 वोट बढ़ाने होंगे. 100 दिनों का जनसंपर्क अभियान चलाना है. भाजपा के पिछले 10 साल के कामों का भी प्रचार करना होगा.”
राष्ट्रीय अधिवेशन में BJP के 11 हजार से ज्यादा पदाधिकारी
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में एक भाजपाई नेता ने बताया कि इस अवसर पर भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा. साथ ही बीते 10 साल की सत्ता के दौरान लिए गए पार्टी के बड़े और निर्णायक फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा. आज इस कार्यक्रम में जब पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए तो पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.