Haryana INLD Leader Nafe Singh Rathee Murder: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार, 25 फरवरी की शाम को बीच सड़क पर हत्या कर दी गई. इससे सूबे के सियासी गलियारों में कोहराम मच गया. मृतक राठी के परिजनों ने हत्या की वारदात के पीछे भाजपा नेताओं पर उंगली उठाई है. ऐसे में सरकार ने इस मामले को CBI को सौंप दिया है.
सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी. विज राज्य विधानसभा में बोले— “मैं यहां बता रहा हूं कि इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.” गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़िए: ‘तुमको जिंदा छोड़ रहे हैं..इसके घर जाकर बता दियो…’ नफे सिंह की हत्या के बाद ड्राइवर से बोले थे हत्यारे
हत्या से पहले का CCTV फुटेज सामने आया
अभी पुलिस के हाथ एक ऐसा वीडियो लगा है..जिसमें नफे सिंह राठी पर गोलियां चलाने वाले हमलावर नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नफे सिंह राठी की हत्या से कुछ समय पहले का ही एक CCTV फुटेज है. इसमें हमलावर सफेद रंग की कार HR-51BV 1480 में दिख रहे हैं. ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा हमलावर फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है. राठी की रविवार, 25 फरवरी की शाम को हत्या कर दी गई थी. वह बहादुरगढ़ के पास बराही रेलवे फाटक बंद होने की वजह से रुके थे…कार में आए बंदूकधारी हमलावरों ने वहीं पर राठी को गोलियां मारीं. राठी की कार पर गोलियां के निशाने साफ देखे जा सकते हैं.
5 दिन पहले ही तुर्किए से भारत लौटे थे राठी
पता चला है कि हमलावरों द्वारा निशाना बनाए जाने से पहले नफे सिंह राठी कुछ दिनों पहले ही इस्लामिक मुल्क तुर्किए गए थे. 5 दिन पहले ही वह कुश्ती से जुड़े अलग-अलग देशों के प्रोग्राम में देश का प्रतिनिधित्व करके भारत लौटे थे.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.