रामलला
Holi-2024 in Ayodhya: आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में होली का जश्न मनाया जा रहा है. तो वहीं अयोध्या में एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली होली होने के कारण लोग बड़ी संख्या में आज के दिन रामलला के दर्शन के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं. हालांकि 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद से ही लाखों की संख्या में भक्त लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं. तो वहीं आज होली के मौके पर रामलला को गुलाबी वस्त्र पहनाए गए हैं और हर कोई रामलला के साथ होली खेलने के लिए आतुर दिखाई दे रहा है. तो वहीं इस खास मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के लिए हर्बल गुलाल भेजा है.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रंगोत्सव
Rangotsav at Shri Ram Janmabhoomi Mandir pic.twitter.com/nJgjb2QT7Z
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) March 25, 2024
बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है. पहली होली होने के कारण हर कोई रामलला के दर्शन करने को आतुर दिखाई दे रहा है. तो वहीं गुलाबी वस्त्र में रामलला भी इठलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रामलला की मूर्ति इतनी मोहक लग रही है कि भक्तों की नजर हट ही नहीं रही है. माथे पर गुलाल लगाया गया है और रविवार को यानी छोटी होली पर जहां रामलला गुलाबी पोशाक पहने तो वहीं सोमवार को सफेद वस्त्र में रामलला की मूर्ति आकर्षित कर रही है. बता दें कि देशभर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. धर्मनगरी अयोध्या में कई दिनों पहले से उत्सव का माहौल है. तो वहीं वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर भी बड़ी संख्या में लोगों होली खेलते दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोग होली खेलने का वीडियो लगातार वायरल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Holi 2024: होली का त्योहार आज, लगेगा चंद्र ग्रहण; सूतक की वजह से खेला जाएगा रंग-अबीर?
एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो गया था रंग
इस बार अयोध्या में रामलला की पहली होली होने के कारण रंगभरी एकादशी के साथ पिछले सप्ताह ही शुरू हो गया था. तभी से राम भक्त अपने इष्ट देव भगवान राम के साथ ही उनके भक्त हनुमंत लला के साथ भी होली खेल रहे हैं. मंदिरों में साधु-संतों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर आराध्य संग होली खेलकर रंगोत्सव की मुनादी की थी. बता दें कि इस बार अयोध्या में 495 साल बाद रामलला के दरबार में बुधवार को रंगभरी एकादशी पूरे उत्साह के साथ खेली गई है. यह पहली बार है जब रंगभरी एकादशी पर रामलला के दरबार में गीत-संगीत का आयोजन हुआ.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: होली के मौके पर राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। pic.twitter.com/LiACd7EHOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.