समाजवादी पार्टी मैनपुरी और रामपुर उपचुनावों में धांधली का आरोप लगा रही है. वहीं इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा है कि कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है और सुबह 6 बजे से ही प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और निष्पक्ष रूप से वोटिंग कराई जा रही है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस धांधली की शिकायत के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फोन लगा रहे हैं तो डीएम रिसीव नहीं कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘डीएम मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के फोन को नहीं रिसीव कर रहे हैं.’ इसी के साथ उन्होंने चुनाव आयुक्त से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.