भारत सरकार ने कहा है कि लोग अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें।
Iran Israel War News: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच अब इजरायल-ईरान की दुश्मनी भी खुलकर सामने आ गई है. ईरान ने इजरायल पर हमले की धमकी दी, तो वहीं इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने भी हाई-अलर्ट जारी कर दिया. दोनों देशों के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दुनिया के अन्य देशों ने अपने नागरिकों से यहां की यात्रा न करने को कहा है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी आज एडवाइजरी जारी कर दी है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों को विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कुछ दिनों तक ईरान और इजरायल न जाएं. एडवाइजरी के मुताबिक, ईरान और इजरायल में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है.
Travel advisory for Iran and Israel:https://t.co/OuHPVQfyVp pic.twitter.com/eDMRM771dC
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 12, 2024
बहुत जल्द होगा इन देशों में टकराव!
भारतीय विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी ऐसे समय में आई है, जब कि इजरायल ने ईरान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल अगले कुछ घंटे में ईरान पर स्ट्राइक कर सकता है. वहीं, ईरान भी पिछले कई दिनों से धमकियां दे रहा था.
यह घटना है मौजूदा हालात की वजह
ईरानी सरकार का आरोप है कि इजरायली युद्धक विमानों ने 1 अप्रैल को दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था. सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास को ध्वस्त करने वाले हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई. जिसके बाद ईरानी सैन्य अधिकारियों ने बदला लेने की तैयारी शुरू कर दी. इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने अपने-अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी कर दी.
इजरायल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है, वहीं ईरान की गिनती कट्टर इस्लामिक देशों में होती है. जहां शरिया लागू है.
यह भी पढ़िए: भारत से 6000 श्रमिक अप्रैल-मई में पहुंचेंगे इजरायल, युद्ध के कारण निर्माण क्षेत्रों में आई भारी कमी
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.