Bharat Express

‘जेल में घर का खाना-मिठाइयां खाने से बढ़ा CM का शुगर लेवल’, ED बोली— केजरीवाल को घर से पहुंचाए जा रहे आम, आलू-पूड़ी और अन्य मीठी चीजें

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया है, इस मुद्दे पर ईडी और केजरीवाल के वकील आमने—सामने हैं. दोनों पक्षों के अपने-अपने तर्क हैं.

arvind kejriwal sugar level and sweets

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की नियामत जांच की मांग वाली याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 19 अप्रैल को 2 बजे सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने बड़ा आरोप लगाया।

ईडी के वकील जुहैब हुसैन की एक बाइट सामने आई है, वो कहते सुने जा सकते हैं कि कोर्ट को सूचित किया गया कि न्यायिक हिरासत में अरविंद केजरीवाल के सुगर लेवल बढ़ने की वजह उनका घर का खाना और मिठाइयां हैं। उन्हें घर से आलू-पूड़ी, आम और अन्य मीठी चीजें खाने के लिए दी जा रही हैं। इसलिए हमने जेल ऑथोरिटी से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, दूसरी ओर इन आरोपों का अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने जवाब दिया।

arvind kejriwal and mango

केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के वकील की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि ईडी ये बयान मीडिया के लिए दे रही है। CM केजरीवाल का फास्टिंग सुगर लेवल 243 था जो कि बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा— ‘अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा निर्देशित भोजन ही दिया जा रहा है।’ इस पर कोर्ट ने कहा कि आप हमें अरविंद केजरीवाल का डाइट चार्ट उपलब्ध कराएं।

arvind kejriwal sugar level

ईडी की ओर से कहा गया कि आप जेल के DG से रिपोर्ट मांग सकते हैं। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से रिपोर्ट मंगवा रहे हैं, आप भी हमें डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन दें।

यह भी पढ़िए: ‘केजरीवाल सत्ता के मोह में इतने मदमस्त हैं कि जेल से सरकार चलाने पर आमादा हैं’, बांसुरी स्वराज बोलीं— AAP के पास 60 से ज्यादा MLA, उनमें से कोई क्यों नहीं बनता CM

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read