Bharat Express

‘केजरीवाल सत्ता के मोह में इतने मदमस्त हैं कि जेल से सरकार चलाने पर आमादा हैं’, बांसुरी स्वराज बोलीं— AAP के पास 60 से ज्यादा MLA, उनमें से कोई क्यों नहीं बनता CM

सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए उन्‍हें नैतिकता का पालन करने की नसीहत दी. स्वराज ने केजरीवाल को सीएम पद से इस्‍तीफा देने के लिए भी कहा.

Bansuri Swaraj vs Arvind Kejriwal

Bansuri Swaraj vs Arvind Kejriwal

BJP Vs AAP In Delhi: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता धुंआधार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. BJP की महिला नेता बांसुरी स्वराज ने अभी दिल्‍ली में सत्‍तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला.

BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है, दिल्ली देश का दिल है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि केजरीवाल सत्ता के मोह में इतने मदमस्त हैं कि वे जेल से सरकार चलाने पर आतुर हैं.” बांसुरी ने सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) से पूछा कि क्या आम आदमी पार्टी में प्रतिभा का अकाल है? आप के पास 60 से ज्‍यादा विधायक हैं…क्या उनमें से एक भी मुख्यमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखता?”

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्‍मीदवार घोषित की गई बांसुरी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को निशाने पर लेते हुए कहा- आप दिल्ली की जनता का अहित करना बंद कीजिए.

Sushma Swaraj daughter Bansuri Swaraj

सुषमा स्‍वराज की बेटी हैं बांसुरी स्वराज

बांसुरी स्वराज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ महिला नेता सुषमा स्‍वराज की बेटी हैं. सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री नियुक्त की गई थीं, वह भारत की ऐसी दूसरी महिला थीं…जो विदेश मंत्री रहीं. सुषमा का जन्म हरियाणा के अंबाला में 14 फरवरी 1952 को हुआ. 6 अगस्त 2019 के दिन नई दिल्ली में उनका निधन हो गया. वह एक कुशल भारतीय राजनीतिज्ञ और उच्चतम न्यायालय की वकील भी थीं.

यह भी पढ़िए: ‘भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है’, INDI Alliance पर PM बोले— देश देख रहा है ये लोग मेरे खिलाफ कैसे एकजुट हो रहे हैं

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read