प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्षियों को आरक्षण के मुद्दे पर खूब कोसा. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर में आमजन को संबोधित करते हुए बोले— “भाइयों बहनों…बीते 60 सालों के कांग्रेस राज में SC/ST/OBC परिवारों का हाल सबसे खराब रहा. लोगों मुसीबतें झेलीं, वे तकलीफ में रहे.”
कांग्रेस की कमियां गिनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार की अहमियत बताई. संबोधन देते हुए प्रधानमंत्री बोले— “देश के गरीबों-वंचितों…SC/ST/OBC परिवारों को हमारी सरकार ने प्राथमिकता दी. हमने पिछले 10 वर्षों में गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाईं, वो सबके लिए हैं. हमने सबका साथ-सबका विकास पर ध्यान दिया है.”
कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सतारा में कहा, “हमने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया, लेकिन कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं… भाइयों बहनों…भारत का संविधान मजहब के आधार पर आरक्षण की मनाही करता है, लेकिन उन्होंने रातों-रात सभी मुसलमानों को OBC घोषित कर दिया. एक फतवा निकाल दिया और रातों-रात OBC के हक के 27% आरक्षण में डाका डाल दिया और अधिकतम उन्हीं (मुसलमानों) को दे दिया. अब कांग्रेस संविधान बदलकर यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है.”
#WATCH सतारा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…हमने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया लेकिन कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं… भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही करता है… लेकिन उन्होंने रातों-रात सभी मुसलमानों को OBC घोषित कर दिया, एक… pic.twitter.com/f3QI14Bx5e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
‘सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैला रहे विरोधी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, “भाइयों बहनों…21वीं सदी प्रौद्योगिकी संचालित है, तो मैंने हमेशा इसका समर्थन किया है. मगर…जो लोग भाजपा, NDA से मुद्दों, कार्यों के आधार पर आमने-सामने लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं वे अब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैला रहे हैं. हमारे पार्टी के अलग-अलग नेताओं की आवाज में फेक वीडियो फैला कर आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इन फेक वीडियो से हमारे समाज को बचाना हमारा धर्म है. मैं चुनाव आयोग से इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.”
— भारत एक्सप्रेस