Bharat Express

‘कांग्रेस के 60 साल के राज में SC/ST/OBC परिवारों का हाल सबसे खराब रहा’, PM मोदी बोले— हमने जितनी भी योजनाएं बनाईं, वो सबके लिए हैं

महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने OBC और SC/ST के आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी दलों को कोसा.

PM Modi BJP Rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्षियों को आरक्षण के मुद्दे पर खूब कोसा. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर में आमजन को संबोधित करते हुए बोले— “भाइयों बहनों…बीते 60 सालों के कांग्रेस राज में SC/ST/OBC परिवारों का हाल सबसे खराब रहा. लोगों मुसीबतें झेलीं, वे तकलीफ में रहे.”

कांग्रेस की कमियां गिनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार की अहमियत बताई. संबोधन देते हुए प्रधानमंत्री बोले— “देश के गरीबों-वंचितों…SC/ST/OBC परिवारों को हमारी सरकार ने प्राथमिकता दी. हमने पिछले 10 वर्षों में गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाईं, वो सबके लिए हैं. हमने सबका साथ-सबका विकास पर ध्यान दिया है.”

PM modi in Agra

कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सतारा में कहा, “हमने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया, लेकिन कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं… भाइयों बहनों…भारत का संविधान मजहब के आधार पर आरक्षण की मनाही करता है, लेकिन उन्होंने रातों-रात सभी मुसलमानों को OBC घोषित कर दिया. एक फतवा निकाल दिया और रातों-रात OBC के हक के 27% आरक्षण में डाका डाल दिया और अधिकतम उन्हीं (मुसलमानों) को दे दिया. अब कांग्रेस संविधान बदलकर यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है.”

‘सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैला रहे विरोधी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, “भाइयों बहनों…21वीं सदी प्रौद्योगिकी संचालित है, तो मैंने हमेशा इसका समर्थन किया है. मगर…जो लोग भाजपा, NDA से मुद्दों, कार्यों के आधार पर आमने-सामने लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं वे अब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैला रहे हैं. हमारे पार्टी के अलग-अलग नेताओं की आवाज में फेक वीडियो फैला कर आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इन फेक वीडियो से हमारे समाज को बचाना हमारा धर्म है. मैं चुनाव आयोग से इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.”

यह भी पढिए- इस लोकसभा चुनाव के 2 चरणों की वोटिंग से ही नरेंद्र मोदी शतक बना चुके हैं, लेकिन 2 शहजादों का अभी तक खाता भी नहीं खुला: अमित शाह

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read