केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने आए. यहां उन्होंने कांग्रेस के सिपहसालार राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अगुआ अखिलेश यादव पर हमला बोला. जन-संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, “भाइयों…बहनों… लोकसभा चुनाव-2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं और नरेंद्र मोदी पहले ही शतक बना चुके हैं. मगर..दो शहजादों का अभी तक खाता भी नहीं खुला है.”
#WATH उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और प्रधानमंत्री मोदी पहले ही शतक बना चुके हैं और दो ‘शहजादों’ का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।” pic.twitter.com/TkR7USJPgR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
अमित शाह ने मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे यकीन है कि मैनपुरी की जनता इस बार परिवारवाद और गुंडई की प्रतीक समाजवादी पार्टी से मुक्ति पाकर पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा को चुनने जा रही है.” केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा- “राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर एवं जामिया और AMU जैसी संस्थाओं में SC-ST और OBC को वंचित रखकर आरक्षण खत्म करने का प्रयास किया है. लेकिन मोदी की यह गारंटी है कि जब तक भाजपा है, कांग्रेस आरक्षण को हाथ तक नहीं लगा पाएगी.”
‘भाजपा के रहते आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “राहुल गांधी निराधार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. देश में भाजपा की सरकार 10 साल से चल रही है और दोनों बार पूर्ण बहुमत की सरकार रही है. अगर भाजपा की मंशा होती कि आरक्षण को खत्म करना है, तो हो चुका होता. बल्कि पीएम मोदी ने पूरे देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है.”
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राहुल गांधी निराधार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। भाजपा की सरकार इस देश में 10 साल से चल रही है और दोनों बार पूर्ण बहुमत की सरकार रही है। अगर भाजपा की मंशा होती… pic.twitter.com/Di7R9aYEPP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
‘कांग्रेस की सरकारों ने OBC के आरक्षण में कटौती की’
आरक्षण के विषय पर शाह ने कहा, “मैं आज देश की जनता को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा SC-ST और OBC के आरक्षण पर हमले किए हैं. कर्नाटक में उनकी सरकार आई, तो 4 प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण किया, किसका कोटा काटा? OBC (आरक्षण) में कटौती की गई. इसी तरह आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार आई, वहां भी उन्होंने 5 फीसदी अल्पसंख्यक आरक्षण किया… मैं देश की जनता को फिर से ‘मोदी की गारंटी’ की याद दिलाना चाहता हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है SC-ST और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कुछ नहीं होने देगी, ये मोदी की गारंटी है.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.