फोटो-सोशल मीडिया
Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली, लखनऊ और जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला शांत नहीं हुआ था कि दिल्ली में एक बार फिर से अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
इससे पहले यहां के स्कूलों के साथ ही अस्पतालों, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस धमकी भेजने वाले तक पहुंचने का भी प्रयास कर रही है.
बता दें कि इस बार दिल्ली में जीटीबी अस्पताल, दीप चंद बंधु अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल दादा देव अस्पताल के साथ ही अन्य कई जाने-माने अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इस सूचना के बाद ही अस्पतालों में हड़कंप मच गया है. हालांकि सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. तो वहीं दिल्ली दमकल विभाग लगातार तलाशी अभियान जारी रखे है.
ये भी पढ़ें-UP News: बेखौफ ड्राइवर का दिखा आतंक, टोल मांगने पर चढ़ा दी कार, बोनट पर टंग गई महिला कर्मचारी, Video
कई दिनों से लगातार मिल रही है धमकी
बता दें कि कई दिनों से स्कूलों व अस्पतालों को बम से उड़ा देने की धमकी लगातार मिल रही है. बीते रविवार को दिल्ली के 20 से अधिक अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी तो वहीं कल यानी सोमवार 13 मई को लखऊ और जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
सोमवार देर रात मिली धमकी
मीडिया सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों को 33 घंटे 15 मिनट बाद दूसरी बार मेल के माध्यम से बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. रविवार को दोपहर तीन बजकर चार मिनट पर पहली बार मेल मिली थी तो वहीं अब दूसरी बार मेल सोमवार देर रात 12 बजकर 19 मिनट पर मिली है.
कैंसर अस्पतालों में रोका गया मरीजों को
धमकी भरा मेल मिलने के बाद मंगलवार को दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में ओपीडी में पहुंचे मरीजों को सुरक्षा जांच के मद्देनजर बाहर ही रोक दिया गया है. अस्पताल परिसर में संदिग्ध वस्तु की तलाश की जा रही है. सूचना मिली है कि अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल सोमवार देर रात 12:19 पर (courtisgod123@beeble.com) से आया है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस बार तिहाड़ जेल के महानिदेशक को भी मेल मिली है. बता दें कि इससे पहले 12 मई को भी दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. तब अस्पतालों को ईमेल भेजा गया था. तो वहीं इससे पहले दिल्ली के 200 स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी भी मिल चुकी है. फिलहाल पुलिस इसको लेकर अलर्ट मोड पर है.
Delhi | Bomb threat email received at several hospital including Deep Chand Bandhu Hospital, GTB Hospital, Dada Dev Hospital, Hedgewar Hospital and others. Search operation underway: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 14, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.