बंगाल पहुंचे PM
PM Modi RoadShow In Purulia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आमजन में दीवानगी आज एक बार फिर देखी गई, जब मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचे. उनके लिए वहां हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रोड शो किया गया…जिसमें हर ओर आमजन के बीच से मोदी मोदी के स्वर गूंजने लगे.
PM मोदी के रोड शो की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. यहां आप देख सकते हैं कि पुरुलियावासी कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने को बेताब थे.
Purulia sure knows how to welcome in style! pic.twitter.com/udAWcHmQ9Y
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2024
यह वीडियो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X.com हैंडिल पर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा— “पुरुलिया निश्चित रूप से जानता है कि कैसे शानदार तरीके से स्वागत किया जाए!”
फोटो— पुरुलिया में उमड़ा जनसैलाब. यह तस्वीर भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडिल पर शेयर की गई है.
बंगाल का मूड..पुरुलिया की एक झलक
पीएम मोदी अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत रविवार, 19 मई को पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर पहुंचे. उन्होंने जहां-जहां रोड शो किया, वहीं लोगों ने उनका नाम ले-लेकर नारे लगाए. इस दौरान धार्मिक जयकारे भी सुनाई दिए. भाजपा ने इस पर ट्वीट किया— “यह बंगाल की जनता का मूड है…हमें आमजन ऐसे आर्शीवाद दे रहे हैं.”
पुरुलिया में जनसभा के दौरान लोगों से मुखातिब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा— “मैं विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं.”
TMC, कांग्रेस और लेफ्ट के पाप एक जैसे— PM मोदी
पीएम मोदी ने पुरुलिया के अलावा बिष्णुपुर में भी जनसभा की. बिष्णुपुर में पीएम ने कहा कि TMC हो, कांग्रेस या लेफ्ट हो, ये तीनों पार्टियां अलग-अलग दिखती हैं, लेकिन उनके पाप एक जैसे ही हैं. इसलिए इन्होंने मिलकर INDI गठबंधन बनाया है.
पीएम मोदी बोले— “इन्होंने (TMC, कांग्रेस और लेफ्ट) गरीब, मजदूर, SC-ST, महिला को हमेशा नारे दिए. जहां भी इन्होंने सरकार चलाई, उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया. पश्चिम बंगाल इसका ताजा उदाहरण है. कभी दूसरे राज्यों के लोग रोजगार के लिए बंगाल आते थे, आज बांकुरा से पूरे बंगाल से काम के लिए पलायन कर रहे हैं.”
PM Shri @narendramodi addresses Public meeting in Medinipur, West Bengal.#BanglaChayModirGuarantee
https://t.co/NQ37xt26EU— BJP (@BJP4India) May 19, 2024
How did TMC dupe the people of West Bengal in the name of Maa, Maati and Manush? Listen to PM Modi explain the corrupt party’s MO…#BanglaChayModirGuarantee
Watch full video: https://t.co/gUskiN6Jzs pic.twitter.com/wcpQLFCIcH
— BJP (@BJP4India) May 19, 2024
‘भ्रष्टाचारियों को जेल से बाहर नहीं रहने दूंगा’
इंडिअलायंस के मॉडल की बात करते हुए पीएम ने कहा— “TMC, कांग्रेस और लेफ्ट का मॉडल विकास पर आधारित नहीं है. वे कुशासन, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वंशवादी राजनीति (परिवारवाद) के मॉडल पर काम करते हैं. मैं अब कह रहा हूं कि भ्रष्टाचारियों को जेल से बाहर नहीं रहने दूंगा. मोदी आपको एक और गारंटी दे रहा है…4 जून के बाद जब हम नई सरकार बनाएंगे, भ्रष्ट लोगों को अपना जीवन जेल में बिताना होगा”.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.