राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ (फाइल फोटो)
Rae Bareli Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. कहीं-कहीं पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है तो अभी कहीं-कहीं पर जारी है. इसी बीच यूपी की रायबरेली सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और राहुल गांधी ने जीत दर्ज करा कर अपने परिवार की विरासत को बचा लिया है. दरअसल इस सीट को गांधी परिवार की परंपरागत सीट माना जाता रहा है. इस पर इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक ने जीत दर्ज कराई है और सांसद बनी हैं.
तो वहीं इस बार वह राज्यसभा चली गई थीं, जिसके बात इस सीट की जिम्मेदारी राहुल पर आ गई और सोनिया गांधी की भावुक अपील काम आई. यहां पर राहुल गांधी को जनता का भरपूर प्यार मिला और उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज कराते हुए अपनी मां सोनिया का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा है और वह वहां पर भी आगे चल रहे हैं. हालांकि पिछली बार भी वह यहां से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे.
राहुल को इस तरह से मिला जनता का प्यार
रायबरेली की जनता ने राहुल गांधी को वोटों के जरिए अपना प्यार जाहिर कर दिया है. उन्होंने 6,84,261 मत हासिल किए. तो वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 2,95,646 वोट हासिल हुए हैं, इस तरह से राहुल गांधी ने उनको 3,88,615 मतों से हराया है. बता दें कि साल 2019 के आम चुनाव में सोनिया गांधी को 5,34,918 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 3,67,740 वोट हासिल हुए थे. तो इस तरह से देखा जाए तो सोनिया गांधी ने 1,67,178 वोटों से जीत दर्ज कराई थी.
अमेठी में राहुल को नहीं मिली थी जीत
बता दें कि पिछली बार (2019) राहुल गांधी ने वायनाड (केरल) के साथ अमेठी से चुनाव लड़ा था लेकिन यहां पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. हालांकि ये भी गांधी परिवार की परम्परागत सीट मानी जाती रही है लेकिन स्मृति ने पिछली बार गांधी परिवार के गढ़ में सेंध लगाते हुए जीत दर्ज की थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.