Bharat Express

Akhilesh Yadav: गुजरात मॉडल को मैनपुरी मॉडल ने किया फेल, बीजेपी पर बरसते हुए बोले अखिलेश- प्रदेश में सपा शुरू करेगी जेल भरो आंदोलन!

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी मॉडल ने गुजरात मॉडल को फेल कर दिया है. ये जीत समाजवादियों के लिए बहुत बड़ी जीत है. वहीं उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिस दिन आप लोग एलान कर देंगे, सपा प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू कर देगी.

Safai Family

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो ट्विटर)

Akhilesh Yadav: उत्तरप्रदेश में अब मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी का सैफई परिवार पूरी तरह से एकजुट हो गया है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर सैफई परिवार एक जुट दिखा. इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और सांसद डिंपल यादव ने चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने किसान सम्मान समारोह में भी प्रतिभाग किया. इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को बुलाया था.

अखिलेश यादव ने मैनपुरी में मिली प्रचंड जीत के लिए अपने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. सपा का अगला पड़ाव प्रदेश के निकाय चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए पार्टी मजबूत से अपनी ताल ठोक रही है.

सपा प्रदेश में शुरू करेगी जेल भरो आंदोलन !

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अभी बहुत लंबा सफर है, सरकार निर्दोष लोगों को और सपा कार्यकर्ताओं को जेल भेजने का काम कर रही है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिस दिन आप लोग एलान कर देंगे समाजवादी पार्टी प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू कर देगी. उन्होंने जसवंतनगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि डिंपल यादव की जीत में क्षेत्र के लोगों ने बड़ा योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- Charles Sobhraj: लड़कियों को फंसाना फिर कर देना कत्ल, 5 लड़कियों की हत्या कर भी बच निकला था बिकिनी किलर, थाईलैंड में किया था पहला मर्डर

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने घर घर जाकर डिंपल यादव का प्रचार किया था और लोगों से डिंपल यादव को जीताने की मांग की थी. वहीं अब डिंपल यादव को उपचुनाव में जीत मिली तो अखिलेश ने क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया.

मैनपुरी मॉडल ने गुजरात मॉडल को किया फेल

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी मॉडल ने गुजरात मॉडल को फेल कर दिया. ये जीत समाजवादियों के लिए बहुत बड़ी जीत है और यह तब है जब नेता जी हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने चौधरी चरण सिंह के नाम पर चाचा शिवपाल यादव को हैंवरा डिग्री कालेज जैसी संस्था खड़ी किए जाने के लिए बधाई दी. वहीं अखिलेश ने किसानों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों का उत्पीड़न कर रही है. हमें चौधरी चरण सिंह और नेता जी मुलायम सिंह यादव के बताए रास्ते पर चलना है. तभी किसानों का भला हो सकता है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read