Bharat Express

UP: गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास ने किया ऐसा कैटवॉक, फेल हो जाएं अच्छी-अच्छी मॉडल, पति हैं IAS अफसर

ADM Ritu Suhas: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास (Ritu Suhas) ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की एक बेहतरीन मिसाल हैं.

ADM Ritu Suhas

ADM ऋतु सुहास ने किया कैटवॉक

UP: गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने लखनऊ में अपना जलवा बिखेरा है. जहां वह एक फैशन शो में रैंप वॉक करती नजर आ रही है. उनकी स्टाइल और लुक देखकर शो में मौजूद लोगों तालियां बजाने के लिए विवश हो गए. बता दें ऋतु सुहास उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा में अपर जिला अधिकारी गाजियाबाद में कार्यरत हैं. ऋतु सुहास ब्यूटी विद ब्रेन का एक बेहतरीन उदाहरण हैं. वह पीसीएस ऑफिसर होने के साथ ही साथ एक मॉडल भी हैं, जिन्होंने 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

वह एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही फैशन प्रमोटर भी बन चुकी हैं. फैशन इंडस्ट्री में उनकी पहचान किसी फेमस मॉडल से कम नहीं है, हालांकि वह उत्तर प्रदेश सरकार की खादी ग्रामोद्योग विभाग का प्रचार प्रसार कर रही हैं. गाजियाबाद, लखनऊ और गौतम बुध नगर में ऋतु सुहास को उनके जानने वाले ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं.

ये भी पढ़ें- Anil Kapoor Birthday: अनिल कपूर के बर्थडे पर अनुपम खेर ने दी खास अंदाज में बधाई, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब धमाल मचा रही

इन दिनों उनकी (Ghaziabad ADM Ritu Suhas) एक नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह लखनऊ में आयोजित एक फैशन शो (ADM Ritu Suhas Ramp Walk) में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. बता दें कि वह लखनऊ में आयोजित एक फैशन वीक में बतौर शॉ स्टॉपर गई थीं , जहां उन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है. उन्होंने ऑर्गेनिक फैब्रिक से बनी ड्रेस में कैटवॉक करते देखा गया है. जहां उन्होंने महफिल अपने नाम कर ली. उनके कैट वॉक की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

एडीएम ऋतु सुहास के पति हैं IAS ऑफिसर

आपको बता दें कि एडीएम ऋतु सुहास की तरह ही उनके पति भी एक सरकारी अधिकारी हैं. ऋतु की शादी सुहास एल वाई (Suhas L Y) नाम के एक IAS ऑफिसर से हुई है, और दोनों के दो बच्चे भी हैं.  सुहास एल वाई (Suhas L Y) गौतमबुद्धनगर के डीएम के साथ साथ बैडमिंटन के शानदार खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते देखा गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read