Bharat Express

Covid 19 Scare: फिर शुरू होगा वर्क फ्रॉम होम? कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच कंपनियां कर रहीं विकल्प पर विचार

Covid 19 Scare: चीन समेत कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत में संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. इस बीच कई कंपनियां फिर वर्क फ्रॉम होम (WFH) यानी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने के विकल्प पर विचार कर रही हैं.

work-from-home

Covid 19 Scare: कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. जिसका असर अब कॉर्पोरेट जगत में दिखना शुरू हो चुका है. कंपनियां धीरे-धीरे वर्क फ्रॉम होम को फिर से लागू करने में लग गई हैं. वहीं कंपनियों का मानना है कि अब अप्रैल के बाद से ही फिर से ऑफिस के बारे में विचार किया जा सकता है.

सिप्ला और महिंद्रा ने लागू किया वर्क फ्रॉम होम

बिते दिनों फार्मा कंपनी सिप्ला ने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दे दिया है. कंपनी ने कहा कि जब तक अगला आदेश नहीं आ जाता है, तब तक वर्क फ्रॉम होम ही चलता रहेगा. उसके पहले दिसंबर के अंतिम हफ्ते में ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भी इसी तरह का आदेश लागू किया था.जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने भी इसी हफ्ते में तीन दिन ऑफिस और तीन दिन घर से काम करने का नियम लागू कर दिया है. दरअसल महाराष्ट्र में अब सरकारी और निजी कार्यालय 50% क्षमता के ही साथ काम कर रहे है.

ये भी पढ़ें- Bomb Cyclone: अमेरिका में बर्फीले तूफान से तबाही, 34 लोगों की मौत, कई शहरों में बिजली गुल, 12000 फ्लाइट्स रद्द

मंदी की आशंका के बीच कोरोना ने और डराया

दरअसल चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 से हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. वहीं जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में मामले में बढ़ोतरी देखी गई हैं. वहीं इंडस्ट्री से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कोविड की खबर ऐसे समय में आ रही है जब पहले से ही वैश्विक मंदी की आशंका को लेकर कंपनियां नई भर्तियां को रोक रही हैं. वहीं मौजूदा हालात के चलते पर्यटन और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की चिंताएं भी काफी बढ़ गई हैं. हालांकि, विनिर्माण और उपभोक्ता जैसे अन्य क्षेत्रों की कंपनियों ने लोगों को काम पर रखना अभी बंद नहीं किया है.”

हालात सुधरने के बाद खत्म हुआ था WFH

वहीं इन सबके बीच राहत की खबर है कि भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट देखी जा रही है. केंद्र ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन उपकरण समेत कोविड-उपयुक्त स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा दुरुस्त और रिजर्व रहे.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read