Rishabh Pant/Team India
Rishabh not a part of India’s T20I & ODI squads: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को कथित तौर पर घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से बाहर कर दिया गया है. पंत जिन्हें आखिरी बार बांग्लादेश में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में देखा गया था, उन्हें मंगलवार 27 दिसंबर को घोषित दो लिमिटेड ओवर टीमों में से किसी में भी शामिल नहीं किया गया है. मगर क्या पंत के टीम से बाहर होने का कारण उनकी इंजरी है या कुछ और? ये सवाल फैंस के मन में भी हैं और भारतीय क्रिकेट फैंस ने सिलेक्टर्स पर जमकर निशाना साधा है.
टेस्ट में हिट पंत, वनडे-टी20 से बाहर
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में थे. इस साल वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मगर जब बात व्हाइट बॉल क्रिकेट की आती है तो पंत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा. पंत को वनडे और टी-20 टीम में कई बार मौके मिले लेकिन वो फ्लॉप रहे.
ईशान किशन को हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारत की T0I टीम में एकमात्र विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया है. साथ ही झारखंड में जन्मे इस युवा क्रिकेटर को केएल राहुल के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किया गया है.
खराब खेल या कारण कुछ और…
अब सवाल ये है कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को लेकर क्या सोच रहा है. क्या पंत को अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में शामिल किया जाएगा.? ऐसे कई सवाल अब उठ रहे हैं. टीम में विकेटकीपिंग के एक नहीं कई विकल्प हैं. संजू सैमसन और ईशान किशन का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले है. इन दोनों बल्लेबाजों को पंत के मुकाबले कम मौके मिले, मगर फिर भी इन खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत शाबित की है.
सिलेक्टर्स पर भड़के फैंस, बोले- ‘पंत ने क्या बिगाड़ा है’
Pant ne kya bigara hai uske jaisa Indian team me koe wicket keeper nhi hai, sath me achhe batsman bhi hai.
— Janmejay Anant (@JanmejayAnant) December 28, 2022
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत को खराब प्रदर्शन का खामियाजा उठाना पड़ा है. मगर एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत इंजर्ड हैं, उनके घुटने में चोट लगी है इसलिए रिहैबिलिटेशन के लिए अगले हफ्ते बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने कहा गया है.
-भारत एक्सप्रेस