Twitter New Feature
Twitter New Feature: नए साल के मौके पर अब ट्विटर (Twitter) में बड़े बदलाव होने की जानकारी मिल रही है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि ट्विटर में कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं, जिसमें साइड स्वाइप फीचर के माध्यम से यूजर्स ट्वीट्स, ट्रेंड्स, टॉपिक्स, लिस्ट को नेविगेट कर सकते हैं. एलन मस्क ने नई नेविगेशन सिस्टम को लेकर कोई फिक्स डेट नहीं बताई है कि इसे किस दिन पेश किया जा सकता है, लेकिन इस बात से साफ हो गया है कि कंपनी इसे जनवरी 2023 में कभी भी लॉन्च कर सकती है.
इस दौरान मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्विटर नेविगेशन जनवरी में लॉन्च हो रहा है जो स्वाइप करने की भी अनुमति दे देता है और रिकॉमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट्स, ट्रेंड्स, टॉपिक्स आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है.
ये भी पढ़ें- रमजान के महीने में शराब की बिक्री के बाद अब टैक्स में भी छूट- दुबई में अल्कोहल को लेकर सरकार का बोल्ड स्टेप
बदल सकता है डिज़ाइन
बता दें कि Twitter डील जब से पूरी हुई है और यह कंपनी Elon Musk के हाथों में आई है. तब से कंपनी लगातार चर्चा में बनी हुई है. कई तरह के बदलाव भी देखने को मिले है. साथ ही ये भी पता चला है कि जल्द ट्विटर के UI इंटरफेस में भी बदलाव हो सकता है, यानी कि इसके डिज़ाइन में कुछ फेरबदल किया जा सकता है. हालांकि ये कब तक होगा इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसे नए साल 2023 जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: रमजान के महीने में शराब की बिक्री के बाद अब टैक्स में भी छूट- दुबई में अल्कोहल को लेकर सरकार का बोल्ड स्टेप
इतना ही नहीं ट्विटर पर व्यूज के लिए टेक्स्ट, लाइक्स, रीट्वीट और कोट ट्वीट्स आदि को रिप्लेस करने का भी काम किया जा रहा है. इस बदलाव के तहत हाल ही में ट्विटर से डिवाइस डिटेल फीचर को भी हटा दिया गया है. पहले जहां यूज़र को ट्वीट करने पर ये नजर आता था कि वह किस OS से ट्वीट कर रहा हैं, वह अब नजर नहीं आएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.