तुनिशा शर्मा-शीजान खान (फोटो)
Tunisha Sharma: तुनिशा शर्मा मर्डर केस में एक्ट्रेस की मां ने एक्टर शीजान खान को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. इस केस में शीजान 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. अब एक्टर की मां और दोनों बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान का बचाव किया है. तुनिशा शर्मा की मां के लगाए आरोपों पर पलटवार किया है. ये भी बताया कि शीजान-तुनिशा का ब्रेकअप नहीं हुआ था.
क्या कहा शीजान की फैमिली ने?
शीजान की बहन ने कहा- तुनिशा से मेरा बहन का रिश्ता था. तुनिशा का हिजाब वाला फोटो शो का है. हम जब माइथो शो करते हैं तो हिंदी सीखते हैं. किसी लैंग्वेज का धर्म से क्या लेना देना. कोई भी भाषा बोलने का मतलब कंवर्ट होना नहीं. रिलीजन पर्सनल होता है. हम किसी को फोर्स नहीं करते. आप कहां रिलीजन पर अटके हैं. यहां मेंटल हेल्थ का सवाल है. तुनिशा के हिजाब वाली फोटो सेट की है. तुनिशा ने सीन के दौरान हिजाब पहना था. उसी सीन का ये फोटो है. सेट पर गणपति सेलिब्रेशन हो रहा था. पवन शर्मा (तुनिशा के मैनेजर/मामा) ने जो कहा कि हिजाब पहनाया है, गलत है. हिजाब चैनल की तरफ से पहनाया गया है हमारी तरफ से नहीं.
ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच New Year पार्टी में नजर आए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर भी मौजूद…
मैंने तुनिशा के बर्थडे का प्लान किया था. उनकी मां इस बारे में जानती थीं. तुनिशा को फैमिली पसंद थी. पर उनकी मां मीडिया के साथ लैविश पार्टी चाहती थी. तुनिशा का फैमिली में बराबर इंवॉल्वमेंट था. टैटू कोई किसी को जबरदस्ती नहीं बनवाया जा सकता. टैटू बनवाना उसकी बकेट लिस्ट में दूसरी चीज थी. सारी चीजों को तोड़ मोड़कर बताया गया है. आप मेंटल हेल्थ को हटाकर सब बातें कर रहे हो. तुनिशा की मां उनका ध्यान नहीं रख पाईं. तुनिशा काम नहीं करना चाहती थी. वो घूमना चाहती थी. हमें बहुत फक्र है कि हमने 5 महीने उसे बहुत खुशी दी है. तुनिशा की मां उन्हें बार-बार फोन करती थी. गुस्से में तुनिशा अपना फोन फेंक देती थी. तुनिशा की मां जबरन उससे काम करवाती थी. वो शूट पर नहीं जाना चाहती थी. तुनिशा को कभी मां का प्यार नहीं मिला है. तुनिशा 15 दिन से काफी ज्यादा परेशान थीं. उनकी मां की जिम्मेदारी नहीं थी कि वो सेट पर उसके साथ आए?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.