Bharat Express

Sheezan Khan sisters: कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं फलक-शफक, तुनिशा शर्मा मौत के मामले में मुश्किलों में हैं भाई शीजान…

Sheezan Khan sisters: तुनिषा शर्मा केस में एक्टर शीजान खान फंसे हुए हैं. एक्टर काफी समय से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं. उनकी दोनों बहनें शफक नाज और फलक नाज भी टीवी की दुनिया में काफी समय से हैं और कई सारे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

Sheezan Khan sisters

तुनिशा शर्मा,शीजान मोहम्मद खान (फोटो)

Sheezan Khan sisters:  एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा केस की वजह से एक्टर शीजान मोहम्मद खान की मुश्किलें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं. एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा गया है. मामले में तुनिषा की मां जहां एक तरफ एक्ट्रेस के कोस्टार शीजान मोहम्मद खान पर उन्हें सुसाइड के लिए उक्साने का आरोप लगा रही हैं वहीं शीजान की बहनें अपने भाई के बचाव में आगे आ रही हैं. आइये जानते हैं, आखिर कौन हैं शीजान खान की बहनें और क्या करती हैं?

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में फंसे शीजान खान की दोनों बहनें जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. दोनों शीजान से बड़ी हैं. एक्टर की एक बहन का नाम है शफक नाज और दूसरी बहन का नाम फलक नाज है.

शफक नाज कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने साल 2010 में टीवी शो सपना बाबुल का… विदाई नाम के सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की. इसके अगले ही साल वे संसकार लक्ष्मी नाम के सीरियल में नजर आईं.

उन्हें पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हुई साल 2014 में आए सीरियल चिड़ियाघर से. ये सीरियल 3 सालों तक चला और इसे काफी पसंद भी किया गया. रीसेंट प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शफक नाज ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में नजर आईं.

वहीं शीजान की दूसरी बहन फलक नाज की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में आए शो देवों के देव महादेव से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे सावधान इंडिया, गुनाहों के देवता और अदालत जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहीं.

सिर्फ यही नहीं फलक नाज कई बड़े टीवी सीरियल्स में शामिल हो चुकी हैं. इसमें देखा एक ख्वाब, ससुराल सिमर का, विष या अमृत और जय कन्हैया लाल की नाम के सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Updates: 7 घरवाले बेघर होने के लिए हुए नॉमिनेट, साजिद ने शालीन-टीना को कहा टॉप लेवल के फ्रॉड

शीजान खान की बात करें तो वे खुद में ही नामी कलाकार हैं और एक पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके हैं. साल 2013 में वे टीवी सीरियल जोधा अकबर में लीड रोल प्ले करते नजर आए थे.

फिलहाल शीजन पुलिस हिरासत में हैं और एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. वे लगातार पुलिस से कह रहे है कि वे निर्दोष हैं. लेकिन तुनिषा संग ब्रेकअप के एंगल के तहत उनपर शिकंजा कसा जा रहा है. तुनिषा की मां भी कई आरोप लगा चुकी है. अब देखने वाली बात होगी कि ये केस क्या मोड़ लेता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read