Bharat Express

Japan: बम की धमकी के बाद जापान में प्लेन की आपात लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत 142 लोग थे सवार

Japan: जापान में एक विमान को आनन-फानन में लैंड करवाया गया जब एक अंतरराष्ट्रीय कॉलर ने विमान में बम रखने की सूचना दी

Japan_Flight

जापान में प्लेन की आपात लैंडिंग

Japan: जापान में एक विमान को आनन-फानन में लैंड करवाया गया जब एक अंतरराष्ट्रीय कॉलर ने प्लेन में बम होने की सूचना दी. जेटस्टार जापान कंपनी द्वारा संचालित एक घरेलू उड़ान को बम की धमकी के बाद शनिवार को केंद्रीय आइची प्रांत के एक हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के हवाले से बताया गया कि पुलिस और हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 7.40 बजे चूबु सेंट्रायर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग हुई.

विमान में बम रखने का दावा

विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद भागने के दौरान कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है. जांचकर्ताओं ने कहा कि सुबह 6 बजे के आसपास एक अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल आया, जिसमें विमान में बम रखने का दावा किया गया है. लेकिन एनएचके के अनुसार सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) तक कोई विस्फोटक या अन्य संदिग्ध सामान नहीं मिला. फ्लाइट ऑपरेटर ने कहा कि टोक्यो के पास नरीता हवाई अड्डे से फुकुओका के लिए जा रहे विमान में 136 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

ये भी पढ़ें- Cancelled Train Today: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, आज 320 ट्रेनें कैंसिल, 22 गाड़ियां डायवर्ट, देखें लिस्ट

घरेलू उड़ान को चुबु हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया

चूबू हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बम की सूचना मिलने के बाद दक्षिण-पश्चिमी शहर फुकुओका जाने वाली घरेलू उड़ान को चुबु हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया. इसके बाद सभी 136 यात्रियों और चालक के साथ ही छह सदस्यों को बाहर निकाला गया.

विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला

वहीं इस मामले में एनएचके ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि उस व्यक्ति ने विमान के कार्गो होल्ड में 100 किलोग्राम (220 पाउंड) प्लास्टिक विस्फोटक रखने का दावा किया और प्रबंधक से बात करने की मांग की, या वह उन्हें उड़ा देगा. एनएचके ने बताया कि विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला है. एनएचके के अनुसार विमान से उतरते समय एक व्यक्ति को मामूली रूप से चोट आई है. इस दौरान यात्रियों के आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकलने का फुटेज भी सामने आया है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read