दारोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता को जड़े थप्पड़ (फोटो ट्विटर)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस समय हंगामा मच गया जब एक दारोगा ने बीजेपी के कार्यकर्ता पर दनादन जमकर थप्पड़ बरसा दिए. दारोगा का बीजेपी नेता को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला कानपुर के बर्रा थाने का है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता की चाय की दुकान है और कल शाम (शुक्रवार) को उसकी दुकान पर कुछ लोगों ने हंगामा और तोड़फोड़ की थी. जिसकी शिकायत लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आज (शनिवार) थाने पहुंचा था. लेकिन वहां मौजूद दारोगा ने उसको थप्पड़ लगा दिया. जिसके बाद दूसरे दारोगा ने भी उससे मारपीट शुरू कर दी.
इस घटना के सामने आते ही बीजेपी के कार्यकर्ता भड़क गए और काफी संख्या में इकट्ठे होकर थाने पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते पुलिस थाने के पास काफी ज्यादा भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी थाने पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत करवाया. अधिकारियों ने दोनों दारोगा के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हे लाइन हाजिर कर दिया.
जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
आपको बता दें कि जिस BJP कार्यकर्ता को दारोगा ने थप्पड़ मारा उनका नाम सचिन है और इनकी चाय की दुकान है, जहां पर कुछ युवकों द्वारा देर शाम तोड़फोड़ की गई. इस मामले की शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचा था. मिली जानकारी के अनुसार, वहां मौजूद दारोगा ने उसको थप्पड़ जड़ दिया और गाली गलौज करना भी शुरू कर दिया. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि दरोगा ने सचिन को लॉकअप में भी डाल दिया था. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी दोनों दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर के नौबस्ता में पैरवी के लिए पुलिस चौकी पहुंचे बीजेपी नेता को दरोगा ने जड़े थप्पड़ और फिर लाॅकअप में डाल दिया। नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने को घेरा।
पुलिस का अमानवीय चेहरा। pic.twitter.com/TVfs3ffFvC— Mukesh Kumar (@mukeshk61425853) January 7, 2023
गांजा तस्कर से मिलीभगत का लगाया आरोप
वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस की मिलीभगत से गांजा तस्कर लगातार बीजेपी कार्यकर्ता सचिन की दुकान पर आकर उसे परेशान करते रहते हैं. एसीपी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि एक युवक के साथ दो दारोगा द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.