Bharat Express

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर! सामने आई बड़ी वजह

बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर अकेले मुकाबला जितवा सकते हैं. कई बार उन्होंने ऐसा किया भी है. लेकिन उनकी कमी टीम इंडिया पर लगातार भारी पड़ रही है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका टीम में शामिल होना एक राहत की खबर थी. मगर एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, IND vs SL: फिटनेस के आधार पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अंतराष्ट्रीय वापसी में देरी होगी. बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि वो प्लेइंग-11 में शामिल नहीं होंगे. पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के बाद बुमराह को बार-बार होने वाली चोट के कारण T20 विश्व कप से बाहर कर दिया गया था.

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारत को झटका

टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को धार मिलने में अभी और समय लग सकता है. बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैदान पर वापसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बुमराह फिटनेस की वजह से श्रीलंका के खिलाफ वनडे स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि बुमराह उन खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं जो पहले वनडे के आयोजन स्थल गुवाहाटी पहुंचे हैं.

बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर अकेले मुकाबला जितवा सकते हैं. कई बार उन्होंने ऐसा किया भी है. लेकिन उनकी कमी टीम इंडिया पर लगातार भारी पड़ रही है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका टीम में शामिल होना एक राहत की खबर थी. मगर एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कब और कहां खेली जाएगी ODI सीरीज, जानें पूरी डिटेल

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), ईशान किशन (WK), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका की वनडे टीम: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, दासुन शनाका (C), चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा , दिलशान मदुशंका, दुनिथ वेल्लालेज, लाहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे, प्रमोद मदुशन

कब और कहां खेली जाएगी ODI सीरीज?

-10 जनवरी – पहला वनडे, गुवाहाटी
-12 जनवरी – दूसरा वनडे, कोलकाता
-15 जनवरी – तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम

तीनों वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे. लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read