सूर्यकुमार यादव
Suryakumar Yadav ,1st ODI vs SL: टीम इंडिया ने मंगलवार, 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपने प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है. सूर्यकुमार ने 2022 में सफेद गेंद के प्रारूप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. मुंबई में जन्मे क्रिकेटर ने 31 टी20 मैचों में 1164 रन बनाए और 12 वनडे पारियों में 260 रन बनाए. उन्होंने इस साल भी अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक जड़ा. ऐसे में उनका प्लेइंग-11 में शामिल होना पक्का था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर रखने का फैसला किया जिससे फैंस काफी नाराज हैं.
सूर्यकुमार यादव गुवाहाटी वनडे से बाहर
सूर्या के शानदार फॉर्म को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही थी कि वह वनडे टीम में जगह जरूर बना लेंगे. हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का समर्थन किया.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
वनडे के लिए सूर्यकुमार को अंतिम प्लेइंग-11 में नहीं देखकर फैंस निराश थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर उन्हें बाहर करने के फैसले पर कई सवाल उठाए.
Double Centurion @ishankishan51 makes way for shubman gill and @surya_14kumar in the form of his life has no place in playing 11 of the ODI. Sometimes Indian team selection is as simple as speaking Mandarin. #BCCI #IndianCricketTeam #INDvSL
— Nimish (@aroranimish) January 10, 2023
https://twitter.com/Royadav07/status/1612728485654691840?s=20&t=CMGc3c-50jr6kyxHgqIbaA
सोशल मीडिया भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे में टीम इंडिया के चयन पर प्रतिक्रियाओं से भर गया था. जैसा कि मेन इन ब्लू का सामना असम के गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम से हो रहा है, भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इस तथ्य से नाराज थे कि टीम प्रबंधन ने स्टार खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया. सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में 51 गेंदों पर 112* रनों की पारी खेली, जबकि ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया था.
प्लेइंग-11 के हकदार थे सूर्या
SKY का श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 का शतक टीम इंडिया की तरफ से T20 में दूसरा सबसे तेज शतक है. सूर्या ने 45 गेंदों पर शतक जड़ते हुए के एल राहुल के 46 गेंदों पर बनाए T20 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा. बता दें कि भारत की तरफ से T20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित के नाम 35 गेंदों पर T20 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.