ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. युवा ओपनर नाथन मैकस्वीनी (Nathan McSweeney) को टीम से बाहर कर दिया गया है, और उनकी जगह एक नए चेहरे को मौका दिया गया है. उनकी जगह 19 वर्षीय सैम कोनस्टास (Sam Konstas) को टीम में शामिल किया गया है.
कौन हैं सैम कोनस्टास?
सैम कोनस्टास, न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के पिछले 70 वर्षों में सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाज बनने जा रहे हैं. यदि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करते हैं, तो वह 18 साल 193 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले पैट कमिंस के बाद सबसे युवा खिलाड़ी होंगे.
कोनस्टास इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने पिछले महीने भारत-ए के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए थे. इसके बाद प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए पिंक-बॉल वॉर्म-अप मैच में 107 रन की पारी खेली. तीन दिन पहले बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए उन्होंने 27 गेंदों में 56 रन बनाए. साथ ही, उन्होंने इस महीने शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, “सैम को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है. उनकी बल्लेबाजी का तरीका टीम में अलग दृष्टिकोण लाता है. हम उनके खेल को और विकसित होते देखने के लिए उत्साहित हैं.”
नाथन मैकस्वीनी को बाहर किए जाने पर बेली ने कहा, “यह फैसला कठिन था. हमें उन पर भरोसा है कि उनके पास टेस्ट स्तर पर सफल होने की क्षमता और मानसिकता है. सीरीज में टॉप ऑर्डर के लिए यह चुनौतीपूर्ण रहा है. हम अगले दो मैचों के लिए एक अलग लाइन-अप का विकल्प देना चाहते हैं.”
बता दें कि मैकस्वीनी ने अब तक तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 10, 0, 39, 10 नाबाद, 9 और 4 रन बनाए.
झाय रिचर्डसन की वापसी
तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) की भी टीम में वापसी हुई है. वह 2021–22 एशेज के बाद से फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे थे. तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) और तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) को भी अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है.
आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.