पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को RJD ने भेजा कारण बताओं नोटिस (फोटो ट्विटर)
Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से आरजेडी (RJD) नेता और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयानों पर लगातार सियासत हो रही है. वो लगातार महागठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन की सरकार को भी निशाने पर लिया. इसी सिलसिले में अब आरजेडी की तरफ से एक्शन लिया गया है. पार्टी ने पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया है.
नोटिस में आगे कहा गया है कि आपके आपत्तिजनक बयान से राजद का बड़ा वर्ग आहत हुआ है. क्यों नहीं आपके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. बता दें कि सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे थे. महागठबंधन की सरकार पर लगातार निशाना साधते आ रहे थे. इसलिए उनको पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरजेडी ने नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में जवाब देने के लिए कहा है. सुधाकर सिंह को देर रात ये नोटिस जारी किया गया.
‘सुधाकर सिंह ने अपने बयानों से प्रस्ताव का किया उल्लंघन’
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जारी नोटिस में लिखा है कि,”राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के संज्ञान में आया है कि एक बार फिर से आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया है. पत्र में कहा गया है कि राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मामले और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव या उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बयान देने के लिए अधिकृत हैं.
ऐसे में सुधाकर सिंह ने अपने बयानों के जरिए प्रस्ताव का उल्लंघन किया है. आप कृपया 15 दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए”.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Surya ने खोला इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट? कांग्रेस ने बीजेपी सांसद पर लगाए गंभीर आरोप
राजद नेता सुधाकर सिंह को पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में सुधाकर सिंह द्वारा गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन करने और आपत्तिजनक बयान से राजद के बड़े वर्ग को आहत करने की बात कही गई है। pic.twitter.com/4xYHxdTIIn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
सुधाकर सिंह ने किया दिया था बयान
बिहार में लगातार उनको बयानों पर सियासत हो रही है. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि,”कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद और श्री कृष्ण बाबू जैसे तो कतई नहीं याद किए जाएंगे, वह ज्यादा से ज्यादा ‘शिखंडी’ के रूप में याद किए जाएंगे. इसके अलावा सुधाकर सिंह ने कहा कि किसानों से अनाज खरीद के नाम पर पूरी तरह से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है”.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.