Bharat Express

IND vs NZ: रोहित शर्मा बने ‘गजनी’ के आमिर खान! ये VIDEO देख कर आप रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को लेकर काफी तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक फनी वाकया हुआ है.

Rohit Sharma

Rohit Sharma/IND vs NZ

IND vs NZ 2ND ODI: रायपुर में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भूल गए कि वह क्या करना चाहते हैं. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा को टॉस जीतने के बाद बताना था की वो क्या फैसला लेंगे लेकिन कप्तान चुप थे. ये वाकया काफी फनी था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स ने तरह-तरह के मीम्स शेयर किए. दरअसल टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा कुछ पल के लिए भूल गए कि उन्हें क्या फैसला करना है.

भूल गए टॉस जीतकर क्या करना है कप्तान

रोहित शर्मा के लिए रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के टॉस में शर्मनाक क्षण था क्योंकि भारत के कप्तान भूल गए कि टॉस जीतने के बाद क्या करना है. शर्मा ने स्वीकार किया कि वह भूल गए कि क्या करना है. दरअसल रोहित ने सिक्का उछाला और यह रायपुर में उनके पक्ष में गया लेकिन उसके बाद जो हुआ वह पूरी तरह से कॉमेडी था क्योंकि भारत के कप्तान भूल गए कि वह उसके बाद क्या करना चाहते थे.

भारतीय कप्तान ने अपना मन बनाने के लिए समय लिया और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. क्रिकबज के हवाले से टॉस के बाद बोलते हुए, रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि सिक्का उछालने के बाद वह भूल गए कि वह क्या करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने टीम के साथ पहले बल्लेबाजी करने या गेंदबाजी करने के बारे में काफी चर्चा की और मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहते थे.

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

 

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को लेकर काफी तरह के मीम्स शेयर किए जाने लगे. लोगों ने तुरंत ही बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म गजनी का फोटो शेयर करना शुरू कर दिया. हालांकि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारत के लिए अच्छा साबित होते नजर आ रहा है. ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की आधी टीम 20 रन के अंदर पवेलियन लौट चुकी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read