अथिया शेट्टी ,क्रिकेटर केएल राहुल (फोटो)
Athiya Shetty Sangeet: एक्टर सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी 23 जनवरी को क्रिकेटर केएल राहुल संग सात फेरे ले रही हैं. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं 22 जनवरी को अथिया और केएल राहुल की संगीत सेरिमनी हुई जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां पहुंचीं. अथिया और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर होगी.
वेडिंग वेन्यू की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. संगीत सेरिमनी का भी एक वीडियो सामने आया है जो चर्चा में हैं. इस वीडियो में होने वाली दुल्हनिया वाइट ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं – कुछ और वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें मेहमान डांस करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
संगीत सेरिमनी में पहुंचे सेलेब्स
Athiya Shetty और KL Rahul की संगीत सेरिमनी के लिए सितारे बन-ठनकर पहुंचे. फोटोग्राफ रोहन श्रेष्ठा, क्रिकेटर वरुण आरोन और ऋतिक भसीन के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल भी पहुंचे.संगीत में अर्जुन कपूर भी शामिल हुए उनकी बहन अंशुला भी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पपाराजी के लिए लगाया टेंट, खाने की व्यवस्था
सभी रस्मों और फंक्शन के लिए सुनील शेट्टी के फार्महाउस को खूबसूरत लाइटों और फूलों से सजाया गया है पपाराजी भी खंडाला वाले फार्महाउस के बाहर अपना अड्डा जमाए बैठे हैं – उनके लिए सुनील शेट्टी ने न सिर्फ टेंट लगवाए बल्कि खाने का भी बंदोबस्त किया है सुनील शेट्टी ने पपाराजी से एक मुलाकात भी की उन्होंने पपाराजी से वादा किया कि शादी के बाद वह बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल को पपाराजी से मिलवाएंगे . उन्होंने कहा – ‘मैं कल लेके आता हूं बच्चों को आपने जो प्यार दिखाया है उसके लिए बहुत-बहुत थैंक यू.’
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शादी के बाद पपाराजी से मिलेंगे अथिया-केएल राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के प्यार की कहानी 2019 में शुरू हुई थी रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी – कुछ समय तक अथिया और केएल राहुल ने अपने रिलेशनशिप को छुपाकर रखा था लेकिन सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर अथिया और केएल राहुल ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। तब से दोनों साथ हैंगआउट करते और सोशल मीडिय पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते नजर आते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.