वीडियो बनाने पर भड़का इंस्पेक्टर
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों की बदतमीजी और मारपीट का वीडियो सामने आया है जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर ने निर्दयता दिखाते हुए शहडोल में एक युवक के साथ उसके परिवार के सामने ही जमकर मारपीट की. युवक का दोष सिर्फ इतना था कि वह इंस्पेक्टर के गाड़ी रोकने के बाद चालान काटने पर उसकी वीडियो बनाने लगा था.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से व्यक्ति और उसका परिवार शहडोल में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें एक चौकी के पास रुकने का इशारा किया गया. रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी फिसल कर चौकी से थोड़ा आगे जाकर रुकी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने वाहन के कागजात की जांच की तो पता चला कि प्रदूषण प्रमाणपत्र गायब है.
जैसे ही पुलिस ने चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की, वाहन चला रहे व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन निकाला और सब कुछ रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. अधिनियम से उत्तेजित, अभिनव राय के रूप में पहचाने जाने वाले एक इंस्पेक्टर ने उस व्यक्ति पर मुक्के बरसाए. मारपीट को रोकने के लिए मौके पर मौजूद व्यक्ति के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को हस्तक्षेप करना पड़ा.
A Police officer was caught on camera assaulting a man in front of his family during a routine traffic check in Shahdol, the man and his family were on their way to attend the last rites of a relative in Shahdol.#MadhyaPradesh #india #viral #viralvideo pic.twitter.com/xHtVXknpwe
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 5, 2023
पुलिस ने करा दिया बाद में समझौता
रिपोर्ट के मुताबिक, शहडोल पुलिस के सीनियर अफसर मुकेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर का नाम अभिनव राय है. मारपीट का यह ममला इतना बढ़ गया कि बाद में पुलिस स्टेशन तक पहुंचा था, जहां दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. किसी भी पक्ष ने इस मामले में कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं करावाई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.