Bharat Express

IND vs AUS: टीम इंडिया WTC फाइनल के करीब, भारत ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन

टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया है.

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : सोशल मीडिया

IND vs AUS: अश्विन की शीर्ष गेंदबाजी ने सुनिश्चित किया कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 91 रनों पर समेट दिया. इसका मतलब नागपुर में भारत के लिए एक बड़ी जीत थी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गई है. पॉइंट्स टेबल में अभी ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है. हालांकि इस सीरीज में हार-जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में ज्यादा नुकसान नहीं होगा. मगर अन्य टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है.

एक पारी और 132 रनों से भारत की जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रनों की करारी हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 91 रनों पर सिमट गई. एक समय ऑस्ट्रेलिया की आधी से अधिक टीम 64 रनों के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. आर. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. वहीं जडेजा-शमी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया. भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रनों का स्कोर खड़ा किया था और ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बना ली थी.

ये भी पढ़ें: Women’s T20 WC: पाकिस्तान से है टक्कर, विमेंस टीम इंडिया तैयार; जानें वो 5 फैक्टर्स, जो भारत को चैंपियन बना सकते हैं…

टीम इंडिया के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने का मौका

टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के भी बेहद करीब आ गई है. इस समय टीम इंडिया वनडे और टी-20 में नंबर-1 है जबकि टेस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 या इससे बड़े अंतर से जीत लेती है तो वह टेस्ट में भी नंबर-1 बन जाएगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read