IND vs AUS
India vs Australia, 2nd Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने नागपुर में धमाकेदार जीत दर्ज की. वर्ल्ड टेस्ट नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने एक बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत की संभावनाओं को बढ़ा दिया है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी जीत मिलने के बावजूद रोहित एंड ब्रिगेड की टेंशन कम नहीं हुई है.
टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन
सीरीज का जीत के साथ आगाज करने के बाद भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. इसकी वजह है प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन. भारत ने पहला टेस्ट जीता और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली, लेकिन उनका टीम परफॉर्मेंस उतना सही नहीं था जितना वे चाहते थे. टीम इंडिया की फिलहाल सबसे बड़ी टेंशन टॉप ऑर्डर की फ्लॉप बल्लेबाजी है. कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिल्कुल विफल रहा. हालांकि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसके दम पर टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की.
वेंकटेश प्रसाद ने उठाए सवाल
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की चयन नीति पर सवाल उठाया है और पूछा है कि केएल राहुल को और कितने मौके मिलते रहेंगे, जब शुभमन गिल और सरफराज खान ने टेस्ट स्पॉट के लिए अपना दावा ठोंका है. उन्होंने कहा, केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन लगातार खराब रहा है.
टीम इंडिया के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने का मौका
टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के भी बेहद करीब आ गई है. इस समय टीम इंडिया वनडे और टी-20 में नंबर-1 है जबकि टेस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 या इससे बड़े अंतर से जीत लेती है तो वह टेस्ट में भी नंबर-1 बन जाएगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.