आज के मौसम का हाल (फाइल फोटो)
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सर्दी लौट आई है. सोमवार की सुबह लोग जैसे ही घर से बाहर निकले तेज हवाओं के बीच गुलाबी ठंड से उनका सामना हुआ. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल, उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हुई है. हवा की दिशा भी दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम हो गई. इस वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में न्यूनतम तापमान गिर गया है.
शहर में एक्यूआई का स्तर
भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक सुबह के समय न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई है. हालांकि, एक्यूआई (AQI) का स्तर 134 है, जो एक दिन पहले से बेहतर है.
20-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं
राजधानी में रविवार को 20-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं दर्ज की गईं, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज की गई. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. इसकी तुलना में, दिल्ली का अधिकतम तापमान शनिवार को 27.7 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को एक महीने का उच्चतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस था.
रविवार का न्यूनतम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण सोमवार को भी हवा की गति तेज होगी, मंगलवार से तापमान में वृद्धि होगी. 18 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार करने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. इसकी तुलना में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
सोमवार के बाद से बढ़ेगा तापमान
इसके अगले दो दिन भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. लेकिन सोमवार के बाद तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.