Photo- Women's Premier League (WPL)/Twitter
Jemimah Rodrigues: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की नीलामी के लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच विजयी अर्धशतक के एक दिन बाद, जेमिमा रोड्रिग्ज ने बड़ी कमाई की और 2.20 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में शामिल हो गईं. दाएं हाथ की यह महिला टी20 चैलेंज के पिछले तीन सत्रों में से प्रत्येक का हिस्सा थी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में विभिन्न टीमों के लिए भी खेल चुकी है. जेमिमा ने महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व किया है. वह द हंड्रेड 2023 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का हिस्सा थीं. जेमिमाह ने 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से 76 T20I खेले हैं। उन्होंने 30.71 की औसत से 1628 रन बनाए हैं. उनके खाते में 10 अर्धशतक शामिल हैं.
टीम इंडिया की स्टार हैं जेमिमा
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी के बाद क्रिकेट फैंस जेमिमा रोड्रिग्स के ऊपर ऑक्शन में सभी की नजरें थीं. जेमिमा को दिल्ली की टीम ने 2.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. आपके बता दें इस खिलाड़ी ने रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. उसके बाद से ही जेमिमा की तुलना लगातार पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारी से की जाने लगी.
ये भी पढ़ें: Aero India Show 2023: PM मोदी ने किया एयरो इंडिया शो का उद्घाटन, बोले- ये सिर्फ शो नहीं है, भारत के आत्मविश्वास का प्रतिबिम्ब भी हैhttps://hindi.bharatexpress.com/india/prime-minister-modi-inaugurates-aero-india-2023-in-bengaluru-57391
#YehHaiNayiDilli ki nayi 𝐉𝐄𝐌 ✨#WPLAuction #WPLAuction2023 pic.twitter.com/Kkuq9kCwP3
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 13, 2023
रोड्रिग्स ने 66 टी20 अंतराष्ट्रीय पारियों में 30.71 और 113.44 की औसत से 1628 रन बनाए हैं. जिसमें 10 पचास से अधिक का स्कोर है. कम उम्र में उन्हें बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के लिए विदेशी लीग में भाग लेने का अवसर मिला. वह 2021 में the Hundred के ओपनिंग सीजन में सात पारियों में 249 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थी. जिसमें उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेल्श फायर के खिलाफ नाबाद 92 रन था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.