Bharat Express

Prithvi Shaw की कार पर हमला, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

पृथ्वी शॉ पर हमला बुधवार शाम 4 बजे किया गया. FIR के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 143, 148, 149, 384, 427, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर मुंबई में हमला हुआ था लेकिन अच्छी खबर यह है कि वो पूरी तरह ठीक हैं. दरअसल अपने दोस्त की कार में बैठे भारतीय क्रिकेटर पर हमला करने के लिए कुल 8 लोगों पर आरोप लगाया गया है. हमले की वजह बताई जा रही है कि हमलावरों को दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर की तरफ से ‘सेल्फी’ लेने से मना किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार  बुधवार को मुंबई में वे और उनके दोस्त कार में बैठे हुए थे. उसी समय कुछ लोगों ने उनसे सेल्फी क्लिक करवाना चाही. पृथ्वी शॉ के मना करने पर फैंस भड़क गए और उनकी कार पर हमला कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने हमले के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसमें से 2 नामजद और 6 अज्ञात लोग है.

जानें क्या है पूरा मामला

पृथ्वी शॉ का सेल्फी के लिए मना करना हमलावरों को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने उनके दोस्त की कार पर पथराव शुरू कर दिया. मुंबई पुलिस ने घटना से जुड़े 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ओशिवारा पुलिस ने घटना के बाद आठ लोगों पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं (143, 148, 149, 384, 437, 504, 506) के तहत मामला दर्ज किया है. शॉ भारतीय क्रिकेट टीम में नियमित नहीं हैं, लेकिन देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. 2013 में उनकी तुलना महान सचिन तेंदुलकर से की गई थी. 2013 में हैरिस शील्ड मैच में 546 रनों की पारी खेलकर तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शॉ ने इतिहास की किताबों में अपना नाम लिखा.

ये भी पढ़ें: IND vs WI Women’s T20 WC 2023: टीम इंडिया की दूसरी जीत, पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज को भी धोया

वैलेंटाइन डे पर एक फोटो ने तेज की हलचल

वैलेंटाइन डे के मौके पर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि नजर आ रही थीं. पोस्ट में पृथ्वी ने उन्हें वाइफ कहते हुए वैलेंटाइन विश किया था. हालांकि, खास बात ये रही कि उन्होंने वो पोस्ट कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया था. इसके बाद पृथ्वी ने अपने इस पोस्ट सफाई देते हुए कहा है कि ये फोटोज मैंने नहीं पोस्ट की हैं, कोई और ये सारी फोटोज एडिट करके पोस्ट और अपलोड कर रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read