Prithvi Shaw’s Street Fight With Influencer Sapna Gill
Prithvi Shaw Sapna Gill Clash: Prithvi Shaw Sapna Gill Clash: टीम इंडिया और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर हुए हमले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने है. भारत के इस युवा स्टार क्रिकेटर और उनके दोस्तों पर हुए हमले का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पृथ्वी एक कार में अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे. इस दौरान कुछ फैंस ने बार-बार सेल्फी का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने सेल्फी से इनकार किया, तो बेसबॉल के डंडे से उन पर हमला किया गया. वायरल वीडियो में क्रिकेटर को एक युवा महिला जिसका नाम सपना गिल बताया जा रहा है, उन्हें पृथ्वी शॉ के साथ कहासुनी करते हुए देखा जा सकता है, जो बेसबॉल बैट से हमला करने की कोशिश कर रही थीं. जबकि शॉ खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल, यह मामला 15 फरवरी को मुंबई के सहारा स्टार होटल का है. पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ होटल में डिनर के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कुछ फैंस और पृथ्वी के बीच सेल्फी को लेकर बहस हुई. दरअसल हुआ ये कि डिनर के दौरान अज्ञात आरोपी पृथ्वी शॉ के पास आए और सेल्फी लेने की मांग करने लगे. पहले पृथ्वी शॉ ने दो लोगों के साथ सेल्फी ली भी, मगर पूरे ग्रुप के साथ पृथ्वी शॉ ने सेल्फी लेने से यह कहते हुए मना कर दिया. मगर फिर जब पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त डिनर के बाद होटल से बाहर निकले तो उन पर हमला किया गया.
हालांकि गुरुवार की सुबह खबरें आईं कि शॉ और उनके दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने सपना गिल और उनके दोस्तों, कुल 8 लोगों पर मारपीट करने और लड़की के खिलाफ मामले को सुलझाने के लिए पैसे मांगने की शिकायत दर्ज कराई है. ओशिवारा पुलिस ने सपना समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बुधवार रात के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गए हैं. यह वीडियो सपना गिल के एक दोस्त ने बनाया है, जिसमें वह यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उनके पास शॉ और उनके दोस्तों द्वारा सपना और उनके दोस्तों को मारने का सबूत है.
Kalesh B/w Prithvi Shaw And Influencer Sapna Gill on Roadpic.twitter.com/QI88XpqHuX
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 16, 2023
Prithvi Shaw case: An offence was registered in Oshiwara PS, Mumbai under section of unlawful assembly, extortion & other sections. Accused damaged car of the complainant & then demanded Rs 50,000 to let go of the matter. One accused arrested, efforts underway to nab others: DCP pic.twitter.com/gMVrkc4pZ4
— ANI (@ANI) February 16, 2023
8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर मुंबई में हमला हुआ था लेकिन अच्छी खबर यह है कि वो पूरी तरह ठीक हैं. दरअसल अपने दोस्त की कार में बैठे भारतीय क्रिकेटर पर हमला करने के लिए कुल 8 लोगों पर आरोप लगाया गया है. हमले की वजह बताई जा रही है कि हमलावरों को दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर की तरफ से ‘सेल्फी’ लेने से मना किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुंबई में वे और उनके दोस्त कार में बैठे हुए थे. उसी समय कुछ लोगों ने उनसे सेल्फी क्लिक करवाना चाही. पृथ्वी शॉ के मना करने पर फैंस भड़क गए और उनकी कार पर हमला कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने हमले के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसमें से 2 नामजद और 6 अज्ञात लोग है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.