Chetan Sharma Sting Operation
India vs Australia 2nd Test Day 1: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने टीवी पर स्टिंग ऑपरेशन के बाद शुक्रवार 17 फरवरी को अखिल भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. शर्मा ने कुछ ऐसी बातें कही जो सार्वजनिक डोमेन में नहीं होनी चाहिए थीं और कुछ ऐसी बातें जो टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता को किसी से भी नहीं कहनी चाहिए थी. अब क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चयन पैनल के नए अध्यक्ष की तलाश में है. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास, जो वर्तमान में पांच सदस्यीय पैनल के सदस्य हैं. वो समिति के अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.
चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अब चार ही सेलेक्टर बाकी रह गए हैं. इसमें शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन सरथ हैं. दास, जिन्हें जनवरी में घोषित नई समिति में सदस्यों में से एक के रूप में नामित किया गया था वो अब एक नई जिम्मेदारी में दिख सकते हैं. दास ने ओडिशा के लिए 180 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेला और 81 लिस्ट-ए मैच खेले. उन्होंने 23 टेस्ट और चार वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. दास मौजूदा समय में सबसे अनुभवी हैं और अगर उन्हें वास्तव में उन्हें ये पद सौंपता पर किया जाता है, तो बीसीसीआई बाकी समिति में एक नए सदस्य की तलाश कर सकता है.
चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा, ये है पूरा मामला
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने हाल ही में सामने आए स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा था, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. दो दिनों पहले ही चेतन शर्मा का एक स्टिंग सामने आया था जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया था. चेतन शर्मा ने गांगुली-विराट विवाद, रोहित-कोहली के बीच मनमुटाव और खिलाड़ियों के फेक इंजेक्शंस पर सनसनीखेज दावे किए थे. साथ ही उन्होंने कई खिलाड़ियों को मौका देने का दावा भी किया था.
ये स्टिंग सामने आने के बाद माना जा रहा था कि बीसीबीआई चेतन शर्मा के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकती है. चेतन शर्मा दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे. लेकिन 40 दिन बाद ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके पहले, टी-20 वर्ल्ड कप में बुरे प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने पूरी कमेटी को ही हटा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने के दो दिन पूर्व ही ये स्टिंग सामने आया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.