Bharat Express

IND vs AUS: टीम इंडिया 262 पर ऑलआउट, अक्षर-अश्विन की साझेदारी ने उड़ाई कंगारुओं की नींद

IND vs AUS: पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 263 रन के जवाब में भारतीय टीम 262 रन पर ऑलआउट हो गई है.

IND vs AUS

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

IND vs AUS 2nd Test Day 2: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 262 रन सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त हासिल हुई. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्दादा 74 रनों की पारी खेली. अश्विन और अक्षर ने 114 रनों की साझेदारी करके भारत की वापसी कराई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने पांच विकेट लिए. वहीं टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन को 2-2 विकेट मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के सामने  263 रनों का सम्मानजनक स्कोर रखा. ये स्कोर इतना बड़ा नहीं था. लेकिन पिच में काफी टर्न है जिसाक फायदा स्पिन गेंदबाजों को मिला. सभी की निगाहें रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी पर थी मगर ये जोड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रही. शुरुआती झटके के बाद विराट कोहली ने पारी संभाली जरूर लेकिन वो भी एक गलत डिसीजन का शिकार हुए और पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें: Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 12 चीते, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- पर्यावरण और वन्य जीव की रक्षा पीएम मोदी का विजन

भारत के लिए संकटमोचक साझेदारी

लगातार विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी को अक्षर-अश्विन की जोड़ी ने संभाला. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 8वें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. अक्षर 74 रन बनाकर आउट हु. जबकि अश्विन 37 रन की उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए.  ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 रन की बढ़त के रूप में भारत 262 रन पर आउट हो गया. अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है.

दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया हावी

सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी नजर आ रही है. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर है और यहां से गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के 1 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं. अब कंगारू टीम की कुल बढ़त 62 रन पहुंच चुकी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read