Bharat Express

Petrol Diesel Prices : इन शहरों में अचानक बढ़ गए तेल के दाम  चेक करें ताजा रेट, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

Petrol Diesel Price: बुधवार के दिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद कई शहरों में आद पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुए हैं.

Petrol-Diesel Price Update

Petrol-Diesel Price Update: प्रतीकात्मक तस्वीर

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर उछाल आया है. पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल के दामों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली हैं, जिसके बाद ब्रेंट क्रूड के दाम 84 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रही हैं. जिसका असर देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाले फेरबदल के तौर पर देखने को मिल रहा है. इस क्रम में महाराष्ट्र और राजस्थान के कुछ शहरों में तेल के दामों में तेजी आई है. जबकि देश के चारों महानगरों में आज तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल रेट्स-

आज चेन्नई में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कमी दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं जयपुर में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 18 पैसे महंगा होकर 108.73 रुपये और 95.03 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.  नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल 41 पैसे और डीजल भी 41 पैसे महंगा होकर 96.99 रुपये और 90.16 रुपये लीटर मिल रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे महंगा होकर 96.99 रुपये और 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 96.48 रुपये और 89.67 रुपये लीटर बिक रहा है.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें- Holi Special Trains: होली पर घर जाना है तो तुरंत बुक कर लें टिकट, बिहार और बंगाल के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

हर सुबह 6 बजे एक नई कीमत जारी की जाती है

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नई कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका बेस प्राइस लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि हमें इतने महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने पड़ रहे हैं.

अपने शहरों में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं.  इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक प्राइस चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. और बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें.

Also Read