Bharat Express

WTC फाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, IPL फैंस को भी लगेगा झटका!

Jasprit Bumrah, IPL 2023: भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अभी तक फिट नहीं हुए हैं और अब जो खबर आ रही है वो फैंस को बड़ा झटका दे सकती है.

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, IPL 2023: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सितंबर में अपनी पीठ की चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर हैं. हालांकि यह उम्मीद की जा रही थी कि वह आईपीएल में वापसी करेंगे, जिससे फैंस को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में उपस्थिति की उम्मीद है. एक रिपोर्ट बताती है कि बुमराह की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. जिसका अर्थ है कि वह दोनों बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. बुमराह के देर से लौटने की खबर पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई हैं. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की चोट काफी गंभीर है और उनकी रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा इंतज़ार करना पड़ सकता है. काफी समय से टीम से बाहर चल रहे बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते थे लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो फैंस को झटका दे सकती है.

WTC फाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. अगले कुछ महीनों और एक्शन से बाहर हो गए हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आईपीएल 2023 संस्करण और जून में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह इस दौरान अपनी पीठ की चोट से उबरते रहेंगे. क्रिकेटर को चोटिल होने के कारण सवाल यह है कि राष्ट्रीय टीम और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए लाइनअप में स्टार पेसर की जगह कौन लेगा.

ये भी पढ़ें: Women’s T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका का सपना टूटा, सोशल मीडिया पर मची धूम

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी करते समय थोड़ी परेशानी हुई. जहां वह अपनी चोट से उबर रहे थे. भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 से पहले बुमराह की वापसी हो जाए. अगर अब भी वह समय पर नहीं फिट हुए तो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले वापसी का लक्ष्य रखा जाएगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read