Bharat Express

IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचा दिया तहलका, तोड़ा कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड

Indore Test: इंदौर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने उमेश यादव के साथ मिलकर इंदौर टेस्‍ट के दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

R Ashwin breaks Kapil Dev’s record: दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार (2 मार्च) को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. 36 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज, जो टेस्ट मैचों में भारत के दूसरे प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने तीसरे टेस्ट के लिए दूसरे दिन के खेल के सुबह के सत्र में दो विकेट लेकर कपिल देव के 687 अंतराष्ट्रीय विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. भारत के लिए अपना 269वां अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहे अश्विन ने सबसे पहले 71वें ओवर की आखिरी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर तीसरे 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में अपना विकेट खाता खोला और कपिल की बराबरी की और फिर जब उन्होंने एलेक्स केरी को आउट किया 75वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने कपिल का रिकॉर्ड तोड़ा और तीसरे नंबर पर आ गए. बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कुल तीन विकेट लेने के लिए नाथन लियोन को आउट किया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में IND के लिए सबसे ज्यादा विकेट

-अनिल कुंबले – 956 विकेट

-हरभजन सिंह – 711 विकेट

-रविचंद्रन अश्विन – 689 विकेट

-कपिल देव – 687 विकेट

ये भी पढ़ें: WPL एक ऐतिहासिक क्षण, यूपी वारियर्ज की सहायक कोच अंजू जैन का बड़ा बयान

दूसरे दिन का खेल जारी

तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंदौर  की पिच ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब मदद की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 109 रन पर आउट हो गई. विराट कोहली ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. 109 के जवाब में मेहमान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन एक बार ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है. मगर भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 197 पर रोक दिया. पहली पारी में मेहमान टीम ने 88 रनों की बढ़त हासिल की. टीम इंडिया की ओर से जडेजा ने चार विकेट, अश्विन और उमेश ने 3-3 विकेट चटकाए.

Also Read