Photo- BCCI (@BCCI) /Twitter
IND vs AUS 4th Test: होली रंगों का त्योहार है. जिसका लुफ्ट उठाने में भला कोई कैसे पीछे रह सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी होली खेलते नजर आ रहे हैं. दरअसल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र के लिए यात्रा कर रहे थे. तब युवा बैटिंग सेंसेशन शुभमन गिल द्वारा शूट किए गए एक वायरल वीडियो में विराट कोहली ‘बेबी शांत डाउन’ और ‘रंग बरसे’ जैसे गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाने वाली बस में होली खेली, खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर गुलाल लगाया. रंगों का त्योहार, होली है और इस बार इसने भारतीय क्रिकेटरों को इसका आनंद लेना से नहीं रोका है.
सोशल मीडिया पर गिल के अपलोड के बाद से यह वीडियो वायरल हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे अहम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच चुकी है. 8 मार्च को देश भर में होली मनाई जाएगी. टीम इंडिया के सितारों के साथ-साथ डब्ल्यूपीएल के खिलाड़ी भी होली मनाते नजर आए. रोहित ने टीम बस से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिनमें सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के साथ सेल्फी थी.
#TeamIndia wishes you all a very Happy Holi 🙌🙌#HappyHoli pic.twitter.com/RdcVrNpfoB
— BCCI (@BCCI) March 7, 2023
Virat Kohli and team India fully enjoying Holi. pic.twitter.com/XiognDen5G
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2023
क्रिकेटर्स एक रोमांचक दबाव वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के बीच मस्ती करते दिख रहे थे, जिसमें भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
चेतेश्वर पुजारा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देने और टीम इंडिया के साथ चीयर करने में रूचि दिखा रहे हैं.
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.