Bharat Express

Weather Update: यूपी-बिहार समेत दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, जानिए किन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update: उत्तर भारत के अधिकांश स्थानों पर भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.

भीषण गर्मी

Weather Update: उत्तर भारत के अधिकांश स्थानों पर भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. बीते दिनों कुछ जगहों पर बारिश देखने को मिली. वहीं, कई जगहों पर भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी भारत के राज्यों में भी बारिश की संभावना है. ऐसे में 12 मार्च की रात से हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा सकता है.

दिल्ली की जलवायु

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक देखा जा सकता है. दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव हो सकता है. दिल्ली में 14 से 16 मार्च के बीच मौसम में बदलाव की संभावना है और बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- बीआरएस नेता के कविता ने महिला आरक्षण बिल की मांग को लेकर भूख हड़ताल की शुरू, कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान आज 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ ​​रहने के आसार हैं. लखनऊ में 13 मार्च से आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- सत्ता के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को जेल भेजना, बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज खोलने से ज्यादा आसान- ED की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने लिखा खत

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मणिपुर, त्रिपुरा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. संभावना है कि इसे झारखंड, दक्षिण बिहार और अंडमान के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read