Bharat Express

Virat Kohli: शतक जड़ने के बाद लॉकेट को क्यों चूमते हैं किंग कोहली?

Virat Kohli ने 28वां टेस्ट शतक जड़ने के बाद गले से लॉकेट निकालकर उसे चूमते हुए नजर आए. आखिर उस लॉकेट से विराट का इतना लगाव क्यों है?

Virat Kohli Locket

Virat Kohli Locket

Virat Kohli Locket Celebration: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. विराट ने अंतराष्ट्रीय करियर का 75वां शतक बड़े ही खास अंदाज में पूरा किया. यह कोहली का 28वां टेस्ट शतक था. शतक पूरा करने के बाद विराट ने गले से लॉकेट निकालकर उसे किस किया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विराट ने शतक लगाकर ऐसा किया हो, इससे पहले भी उन्हें कई बार ऐसा करते देखा गया. अब फैंस के मन में ये सवाल है कि विराट को उस लॉकेट से इतना लगाव क्यों है? लॉकेट में ऐसा क्या है कि शतक लगाने के बाद उन्हें पहले भी इसी अंदाज में किस करते देखा गया है. आइए जानते हैं.

दरअसल, विराट कोहली ने जो लॉकेट गले में पहना है. वह उनकी शादी की अंगूठी है. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक बार इस लॉकेट के बारे में कहा था कि यह विराट के प्यार की निशानी है और ऐसा करके वह पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. अनुष्का हमेशा विराट के साथ खड़ी रहती हैं. वह मुश्किल समय में हमेशा उनका साथ देती हैं और अपने पति का हौसला बढ़ाती नजर आती हैं. यही वजह है कि विराट के लिए ये लॉकेट इतना खास क्यों है.

ये भी पढ़ें: WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी का फ्लॉप शो, RCB के सामने बड़ी मुसीबत!

विराट को पहली बार जनवरी 2018 में लॉकेट चूमते हुए देखा गया था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 153 रन बनाए थे. उसी साल यानी जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 22वां टेस्ट शतक लगाने के बाद उन्हें फिर से लॉकेट चूमते देखा गया. उसके बाद से लेकर अब तक वो कई बार ऐसा करते दिखे.

दोहरे शतक से चूके विराट कोहली

अहमदाबाद टेस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना लंबे समय से प्रतीक्षित 28वां टेस्ट शतक लगाया. हालांकि, वह अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 186 रनों की मैराथन पारी खेली. इसके पहले नवंबर 2019 में उन्होंने टेस्ट में शतक जड़ा था. कोहली को 28वां टेस्ट शतक और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 75वां शतक पूरा करने में 42 पारियां और तीन साल से ज्यादा का वक्त लगा है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read