Bharat Express

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परियोजनाओं के लिए 10000 करोड़ की दी सौगात, ग्रीनफिल्ड गोरखपुर बाईपास का होगा निर्माण

Nitin Gadkari announcement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा “साल 2024 के समाप्त होने से पहले उत्तर प्रदेश की सड़कें के सभी हाइवे को अमेरिका जैसा बनाएंगे. हम ऐसी सड़कें बना देंगे, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है.”

Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो फाइल )

Nitin Gadkari: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोरखपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की 18 परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के दौरान किए बड़े वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि “साल 2024 के समाप्त होने से पहले उत्तर प्रदेश के सभी हाइवे को अमेरिका जैसा बना देंगे. हम ऐसी सड़कें बना देंगे, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है.”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश की बदली तस्वीर और यहां बड़े पैमाने पर हो रहे निवेश से यह स्पष्ट है कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी हिंदुस्तान का सबसे सुखी, समृद्ध व सम्पन्न प्रदेश बनेगा.”

सड़कों पर पांच लाख करोड़ रुपए की लागत से होगा काम

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने आगे कहा कि 2014 के बाद से उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दोगुनी हो गई है. साल 2024 के समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये की सड़कों पर काम किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई की 18 परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के दौरान विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और योगी के नेतृत्व में यूपी की सड़कें जिस तरह की होंगी उससे उत्तर प्रदेश भी अमेरिका जैसा समृद्ध बनेगा. नितिन गडकरी ने गोरखपुर में सड़क परियोजनाओं के लिए 10 लाख करोड़ की सौगात दी है और देश और यूपी की सड़कों को अमेरिका जैसा बनाने दावा किया है.

यह भी पढ़ें-   UP: “1 लाख क्यों, 10 करोड़ क्यों नहीं”? योगी सरकार के नवरात्री पर फंड देने के फैसले पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

सीएम योगी आदित्यनाथ की श्री कृष्ण से तुलना

नितिन गडकरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने पहले तो योगी सरकार में कानून व्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं जो समाज के लिए खतरा हैं. नितिन सीएम की तारीफ करते हुए उनकी तुलना भगवान श्री कृष्ण से कर दी. इस पर उन्होंने कहा कि जैसा भगवान कृष्ण ने किया, योगी भी सज्जन लोगों की सुरक्षा के लिए उसी तरह से काम कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो समाज के लिए खतरनाक हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑटोमोबाइल उद्योग को लाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read