Bharat Express

VIDEO: मस्ती के मूड में Rohit Sharma , पत्नी के साथ लगाए ठुमके, साले की शादी में जमकर नाचे रोहित शर्मा

IND vs AUS: रोहित शर्मा इस समय अपने साले की शादी में बिजी हैं. जहां से उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma

Photo- Rohit Sharma (@rohitsharma45)/Instagram

Rohit Sharma Dance Video: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारण से शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित, जो यकीनन पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद के खिलाड़ी हैं, अपने साले कुणाल सजदेह की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे का हिस्सा नहीं है. हिटमैन अभी शादी के फंक्शन में बिजी है.

इस बीच कुणाल की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित का गजब अंदाज देखने को मिला. पत्नी रितिका सजदेह के साथ उनकी कमाल की बॉन्डिंग भी देखने को मिली. रोहित ने काले रंग के कुर्ते पजामे के साथ गले में लाल चुन्नी डालकर पत्नी रितिका के साथ जमकर ठुमके लगाए.

मस्ती के मूड में हिटमैन, पत्नी के साथ लगाए ठुमके

साले की शादी में स्टेज पर रोहित ने पत्नी रितिका के साथ जमकर डांस किया. रोहित कुणाल की शादी में मजे करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

ये भी पढ़ें: Team India: संजू सैमसन को वनडे टीम में मौका मिलना चाहिए था! इस दिग्गज ने उठाए टीम इंडिया पर सवाल

रोहित की जगह पंड्या कर रहे कप्तानी

एक्शन से भरपूर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे में एक दूसरे को टक्कर देगी. लगभग सात महीने के बाद भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के लिहाजा से यह सीरीज काफी अहम है. दोनों टीमें पहले वनडे में अपने नियमित कप्तानों के बिना उतरेंगी. हार्दिक पांड्या भारत का नेतृत्व करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं जबकि पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read