Bharat Express

WPL में आज फिर डबल हेडर मुकाबला, मुंबई vs यूपी और RCB vs गुजरात, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11

WPL 2023: मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है, टीम ने 5 में से पांचों मुकाबले जीते.

Mumbai Indians

Photo- Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/ Twitter

Mumbai Indians vs UP Warriorz WPL 2023: यूपी वॉरियर्स का लक्ष्य महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ़ में अपना स्थान पक्का करना होगा जब वे 18 मार्च को टेबल-टॉपर्स मुंबई इंडियंस वीमेन से भिड़ेंगी. यूपी वॉरियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन ने अपने पिछले मैच में हरा दिया था. एलिसा हीली एंड कंपनी को प्रतिस्पर्धा करने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट में अब तक की बेस्ट टीम है और शनिवार को वह जीत की प्रबल दावेदार होगी. बता दें मुंबई पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

टूर्नामेंट का शनिवार को दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मुकाबला खेला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे यह मैच शुरू होगा. जबकि दूसरा मैच शाम 7: 30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों की प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और ड्रीम-11 जानेंगे…

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (C), यस्तिका भाटिया (WK), नैटली सीवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक.

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (C), देविका वैद्य, ग्रेस हेरिस, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़.

ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: क्यों है T-20 के नंबर-1 बल्लेबाज का वनडे में बुरा हाल ?

पिच रिपोर्ट: डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है. लेकिन अब यहां रन बनने मुश्किल हो गए हैं. तेज गेंदबाजों को इस पिच पर मदद मिल रही है. यहां का ओसत स्कोर 140 रन है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह।

गुजरात जायंट्स महिला टीम: हरलीन देओल, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ट, किम गर्थ, सुषमा वर्मा, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी।हरलीन देओल, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ट, किम गर्थ, सुषमा वर्मा, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी।

कुछ ऐसी हो सकती है ड्रीम-11

एलिसा हीली, यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज (VC), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (C), ग्रेस हैरिस, सायका इशाक, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, इजाबेल वॉन्ग

गुजरात जायंट्स  और RCB की प्लेइंग-11

GT: गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (C), सोफिया डंकली, लौरा वोल्वार्ट, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी और अश्विनी कुमारी

RCB: स्मृति मंधाना (C), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, रिचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयांका पाटिल, दिशा कसत, मीगन शट, सोभना आशा, रेणुका सिंह और कनिका आहूजा

जानिए प्वॉइंट्स टेबल का हाल

-मुंबई इंडियंस:  05 मैच, 05 जीत, 10 प्वाइंट्स, +3.325 NRR

-दिल्ली कैपिटल्स: 06 मैच, 04 जीत, 02 हार, 08 प्वाइंट्स, +1.431 NRR

-यूपी वॉरियर्स:  05 मैच, 02 जीत, 03 हार, 04 प्वाइंट्स, -0.196 NRR

-गुजरात जायंट्स: 06 मैच, 04 हार, 02 जीत 04 प्वाइंट्स, -2.253 NRR

-RCB: 06 मैच, 05 हार,01 जीत, 02 प्वाइंट्स, -1.550 NRR



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read