बिजली बिल
Electricity Bill: बिजली विभाग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. मीटर रूम में आग लगने के बाद विभाग द्वारा उसकी मरम्मत की गई, जिसके लिए बिजली विभाग ने 15 लाख का बिल बनाकर 56 परिवारों को भुगतान के लिए भेजा है.
यह मामला मुंबई के मुलुंड वेस्ट स्थित जागृति सहकारी हाउसिंग सोसाइटी का है, जहां कुछ दिन पहले मीटर रूम में आग लगने से बिजली चली गई थी. अब जब महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (MSEB) की तरफ से बिल को रिपेयर कर लोगों को दिया गया है तो हर कोई हैरान है.
सभी को 25 हजार रुपए देने होंगे
लोगों का कहना है कि उनके पास इस बिजली बिल को चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. 15 लाख चुकाने के लिए सभी को 25 हजार-25 हजार रुपए देने होंगे। ऐसे में यहां के निवासी या तो बिना बिजली के जीवन यापन कर रहे हैं या फिर रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं.
रात में रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे लोग
दिन में यहां पानी की आपूर्ति के कारण लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन रात में वे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिना बिजली के दिन काटना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, गोरखपुर से काठमांडू तक के लिए चलेंगी एसी बसें, टाइमिंग और किराया किया गया तय
आग कैसे लगी
मुंबई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक, आग सोसाइटी के मीटर रूम में खराब इलेक्ट्रिक सर्किट की वजह से लगी. यह आग धीरे-धीरे बिजली के तारों में फैल गई थी. पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल जाने से भगदड़ मच गई. कुछ निवासी बेहोश भी हो गए. तीन बच्चों सहित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 80 लोगों को बचा लिया गया। इन लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.